Raw की व्यूवरशिप में आया जबरदस्त उछाल

WWE ऱ
WWE रॉ

क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद मंडे नाइड रॉ के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार रही थी। यहां कई अच्छे मैच और कई सैगमेंट हुए थे। Showbuzz के अनुसार इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.272 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले 6.7% की बढ़ोत्तरी यहां पर देखने को मिली। पिछले हफ्ते 2.130 मिलियन व्यूवरशिप रही थी। जून के बाद से देखा जाए तो ये अच्छी रेटिंग सामने आई है।

इस हफ्ते पहले घंटे की व्यूवरशिप 2.417 मिलियन रही। पिछले हफ्ते पहले घंटे की व्यूवरशिप 2.362 थी। वहीं दूसरे घंटे की व्यूवऱशिप इस बार 2.319 रही। पिछले हफ्ते दूसरे घंटे की व्यूवरशिप 2.183 रही थी। इस हफ्ते तीसरे घंटे की व्यूवरशिप 2.079 रही। पिछले हफ्ते तीसरे घंटे की व्यूवऱशिप 1.845 थी। इस हफ्ते तीसरे घंटे में काफी बदलाव देखने को मिला है। व्यूवरशिप काफी ज्यादा आगे बढ़ी है। इससे जरूर विंस मैकमैहन को खुशी हुई होगी। वरना हमेशा तीसरे घंटे में व्यूवरशिप काफी कम रहती थी।

ये भी पढ़ें: SmackDown में दो 'भाइयों' ने रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को बुरी तरह मारा

इस हफ्ते रॉ में कई अच्छे मैच देखने को मिले। किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट भी बैरन कॉर्बिन ने जीता। रूसेव और केन ने भी जबरदस्त वापसी की थी। इसके अलावा फीन्ड ने सभी का दिल फिर से जीता। व्यूवरशिप ज्यादा इस बार इसलिए भी रही क्योंकि फीन्ड लगातार शो में बने हुए थे। जिसका फायदा मिला। शो का अंत भी शानदार हुआ। केन के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वो वापस आएंगे। वो ये भी किसी ने नहीं सोचा था कि केन को द फीन्ड पीट देंगे। हैल इन ए सैल को लेकर भी कई बड़े मैचों का एलान यहां पर हुआ। अगले हफ्ते की तैयारी शुरू कर दी गई है। बड़े मैच और सैगमेंट का एलान कर दिया गया है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं