सैथ रॉलिंस की धुनाई और रोमन रेंस के ऊपर हुए अटैक के बाद Raw को हुआ जबरदस्त फायदा

Enter caption

रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड समरस्लैम से पहले अंतिम शो था। अगले रविवार को समरस्लैम पीपीवी का आयोजन होगा। इस पीपीवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप उतार-चढा़व भरी रही हैं।

समरस्लैम से पहले ये अंतिम धमाकेदार रॉ रही। ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस पर फिर से अटैक किया था। इन दोनों के बीच समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसके अलावा रोमन रेंस के ऊपर भी कार से अटैक हुआ। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि ये अटैक किसने किया। समोआ जो पर निशाना साधा जा रहा था लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने अटैक नहीं किया। रॉ के इस एपिसोड में एंड्राडे और रे मिस्टीरियो के बीच जबरदस्त मैच हुआ। इस मैच की वजह से ये शो काफी अच्छा रहा। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस रॉ की नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं।

यह भी पढ़े: गोल्डबर्ग को लेकर पाॅल हेमन का बड़ा बयान सामने आया

ShowBuzz Daily के अनुसार इस हफ्ते रॉ की व्यूवरशिप 2.47 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा बढ़ोत्तरी इस बार देखने को मिली। हालांकि ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई। पहले घंटे रॉ की व्यूवरशिपर 2.41 मिलियन थी। दूसरे घंटे में थोड़ा ये बढ़कर 2.57 मिलियन पहुंची। लेकिन तीसरे हफ्ते में फिर ये नीचे गिर गई और 2.44 पर आ गई।

पिछले कुछ समय से तीसरे घंटे की व्यूवरशिप हमेशा कम हो रही है। एक समय था जब तीसरे घंटे की व्यूवरशिप बहुत अच्छी रहती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगले हफ्ते समरस्लेैम होगा और इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि रॉ की व्यूवरशिप में काफी उछाल आएगा। वैसे ही किसी पीपीवी के बाद होने वाली रॉ की व्यूवरशिप में बढ़ोत्तरी होती ही हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं