इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट के दौरान रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन और अंडरटेकर आमने सामने आए। उसके बाद द अंडरटेकर और रोमन रेंस का भी टकराव हुआ और अंडरटेकर ने रोमन रेंस को चोकस्लैम दिया। जिसके बाद अब साफ लग रहा है कि रैसलमेनिया में अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच मैच होना लगभग तय नजर आ रहा है। रॉ के मेन इवेंट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में आकर रोमन रेंस को बाहर आने के लिए ललकार रहे थे, लेकिन रोमन रेंस की जगह अंडरटेकर बाहर निकलकर आए और दोनों रिंग में एक दूसरे के सामने आए। जिसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग छोड़कर चले गए। फैंस इस बात से हैरान थे कि आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ऐसा क्यों किया। IWNerd.com की रिपोर्ट की मानें तो भविष्य में अंडरटेकर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। WWE ड्राफ्ट के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक ऐसे रैसलर के रूप में बुक किया है, जिसने अपने रास्ते में आने वाले सभी रैसलरों की धुनाई की। पहले ये अफवाहें आ रही थी कि रैसलमेनिया 33 में वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ब्रॉन स्ट्रोमैन और द अंडरटेकर का मैच हो सकता है, लेकिन बाद में इस प्लैन को कैंसिल कर दिया गया। अब लग रहा है कि रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर और रोमन रेंस रिंग में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे। IWNerd.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रिंग छोड़कर जाने का मतलब ये लग रहा है कि भविष्य में दोनों रिंग में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। इस बात का ये भी मतलब हो सकता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अंडरटेकर के प्रति अपना सम्मान दिखाया। स्ट्रोमैन का अंडरटेकर के साथ कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने रिंग में रोमन को बुलाया था, लेकिन वो नहीं आए। ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग छोड़कर चले गए। रैसलमेनिया शुरु होने में सिर्फ 3 हफ्ते का समय बचा हुआ है, अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उनका मैच किस स्टार के साथ होगा।