रैसलमेनिया 33 को अब सिर्फ 2 हफ्ते बचे हुए है। पूर्व WWE डीवाज चैंपियन पेज इससे पहले सुर्खियों में आ गई है। आए दिन अब उनकी न्यूज सामने आ रही है। हाल ही में पूर्व सुपरस्टार की कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। इस वीडियो में पेज WWE सुपरस्टार ब्रैड मैडक्स और जेवियर वुड्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही है। अब इस बात से पेज का WWE में फ्यूचर भी खतरे में पड़ गया है। कई लोगों का मानना है कि उन्हें निकाल देना चाहिए। लेकिन डेव मैल्टजर के अनुसार ये कोई बड़ा केस नहीं है, और WWE उऩ्हें इस कारण से बाहर नहीं निकाल सकता है। इस वीडियो में पेज के साथ ब्रैड मैडक्स और जेवियर वुड्स भी नजर आए है। इन दोनों के इस काम से पूरी रैसलिंग कम्यूनिटी सदमे में है। फैंस को भी बड़ा झटका लगा है। हालांकि पेज ने फोटो और वीडियो वायरल होने का बाद अपनी तो सफाई दे दी है। उनका कहना था कि मेरी फोटो और वीडियो को चोरी किया गया है। ये इंटरनेट पर मेरी अनुमति के बिना डाली गई है। इसके बाद ब्रैड मैडक्स ने इस वीडियो को पूरी सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया। उधर जेवियर वुड्स को देखा जाए तो वो रैसलमेनिया 33 के को-होस्ट है। उनके साथ उनके न्यू डे टीम के भाई भी है। उन्हें अभी तक कोई सजा तो नहीं मिली है क्योंकि इस हफ्ते रॉ के लिए भी उनके एडवर्टाइज किया गया है। मैल्टजर ने खुलासा किया है कि WWE पहले से पेज को लेकर खुश नहीं है क्योंकि पेज लगातार कई रैसलिंग प्रोमोज के बैकस्टेज में नजर आ चुकी है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि रॉक की वजह से उनकी जॉब बची हुई है, रॉक उऩके ऊपर जुड़ी एक फिल्म बना रहे है। फिलहाल कुछ महीनों से पेज अपने गर्दन की सर्जरी के सही होने का इंतजार कर रही है। अब तो उनको और वक्त की जरूरत है क्योंकि वो काफी चर्चा में आ चुकी है। और जब तक सब सही नहीं हो जाता है उऩ्हें इंतजार करना चाहिए। अगर वो WWE में नजर आती है तो चीजें उनके विपरीत जा सकती है। उधर रॉक भी उनकी फिल्म को लेकर काफी सीरियस है। पेज के ऊपर वो फाइटिंग विद माय फैमिली नाम की मूवी बना रहे है।