WWE न्यूज: रे मिस्टीरियो ने अपनी इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Enter caption

पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रे मिस्टीरियो को रैसलमेनिया 35 में समोआ जो के खिलाफ मुक़ाबले में गंभीर चोट का शिकार होना पड़ा था। यही कारण रहा कि उन्हें कुछ सप्ताह बाद यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल त्यागना पड़ा। लेकिन अब उन्होंने जानकारी दी है कि उन्हें इस चोट से उबरने में कितना वक्त लगेगा और कब वापसी होगी।

Wrestlinginc से बात करते हुए मिस्टीरियो ने मनी इन द बैंक में हुए समोआ जो के साथ मैच को लेकर कहा कि,"मनी इन द बैंक में एक ऐसी चीज हुई जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। जब आप अपने पूरे जोश से रिंग में लड़ रहे होते हो तो आपको रैफरी के काउंट का अंदाजा नहीं होता। रैफरी को भी कभी-कभी पता नहीं चलता कि रैसलर्स पिन से बचने के लिए क्या कर रहे हैं। दस में से नौ बार रैफरी अपनी जगह ठीक होता है परन्तु हमारे मैच में ऐसा नहीं था।"

ये भी पढ़ें:WWE न्यूज़: फ्लाइट में सोते हुए जिंदर महल ने गंवाई अपनी चैंपियनशिप, बाथरूम में जाकर छुपा चैंपियन

मिस्टीरियो ने माना कि गलती हुई थी और उन्होंने अपनी चोट के संबंध में कहा कि,"जब मैंने मैच का वीडियो देखा तो मुझे भी बुरा लगा क्योंकि समोआ के कंधे पूर्ण रूप से मैट को छू नहीं रहे थे। मैं मैच तो जीता लेकिन साथ ही साथ मुझे कंधे में भी चोट आई। अभी मैं इससे ठीक होने की कोशिश कर रहा हूं और आशा करता हूं कि जून के आख़िरी सत्र या जुलाई के शुरुआती सप्ताह में वापसी कर सकूं।"

मिस्टीरियो को रैसलमेनिया के समय भी अच्छा महसूस नहीं हो रहा था, फिर भी वो मनी इन द बैंक तक फाइट करते रहे और इसका खामियाजा उन्हें कंधे की चोट के रूप में करना पड़ा है। अब समाओ जो फिर से चैंपियन हैं। लेकिन खास बात यह रही कि मिस्टीरियो यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल जीतते ही WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं