WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। WWE में लगभग एक दशक का समय बिता चुके रोमन रेंस कई धमाकेदार मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। अपने करियर में रोमन ने जॉन सीना, द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर समेत कई दिग्गजों के साथ रिंग में मुकाबले लड़े हैं।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं
धमाकेदार मुकाबले देने के साथ रोमन रेंस ने कंपनी ने कई बार टाइटल अपने नाम किए हैं। ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोमन रेंस ने WWE में जो मुकाम हासिल किया है उसका सपना हर रेसलर देखना देखता है। इतने कम समय में उन्होंने खुद को एक बड़े सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है।
रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार सदियों में एक बार मिलते हैं। उनके मुकाम को देखकर कई रेसलर्स उनके जैसा बनने की चाहत रखते हैं। इस आर्टिकल में रोमन रेंस की टाइटल उपलब्धि के बारे में बात करेंगे। यानि रोमन रेंस ने WWE में जो भी बड़े टाइटल अपने नाम किए उसके बारे में विस्तार से नज़र डालेंगे।
नोट: रोमन रेंस टैग टीम चैंपियन, यूएस चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बन चुके हैं लेकिन इन टाइटल्स को हमने इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
5. डीन एम्ब्रोज़ को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रोमन रेंस: सर्वाइवर सीरीज 2015
सर्वाइवर सीरीज 2015 में रोमन रेंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ जिसमें रोमन ने धमाकेदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ रोमन रेंस ने पहला बड़ा टाइटल WWE में अपने नाम किया।
हालांकि रोमन रेंस के लिए यह टाइटल जीत ज्यादा देर तक नहीं रही। रोमन रेंस के चैंपियन बनने के बाद शेमस ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश कर लिया और रोमन को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के स्पीयर पर किकआउट किया है