WWE Raw में आकर मैच लड़ने के बाद रोमन रेंस के भाई ने दी कड़ी चेतावनी

Enter caption

WWE रॉ में इस हफ्ते फैंस को लांस अनोआ'ई के रूप में एक नया चेहरा रिंग में दिखा। लांस ने शेन मैकमैहन के चैलेंज को स्वीकारते हुए उनके खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि लांस, शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए। रोमन रेंस के कजिन लांस अनोआ'ई ने ट्वीट के जरिए शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर को कड़ी चेतावनी दी।

27 साल के लांस अनोआ'ई ने ट्विटर पर लिखा, "समोअन परिवार का प्रतिनिधित्व करने देने के लिए WWE का शुक्रिया। ये आखिरी बार नहीं है, जब आप मुझे देखेंगे। शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर ने गलत परिवार के साथ दुश्मनी मोल ली है। #SamoanDynasty #wwe #raw #RomanEmpire #TagTeam

शेन मैकमैहन की वजह से रॉ में इस हफ्ते लांस अनोआ'ई ने डेब्यू किया। दरअसल शेन मैकमैहन ने प्रोमो करते हुए रोमन रेंस के पिता और अनोआ'ई परिवार के बारे में गलत बातें की। शेन मैकमैहन ने उसके बाद पूरे अनोआ'ई परिवार के किसी भी रैसलर को बाहर आकर लड़ने के लिए ललकारा। ज्यादातर फैंस लगा कि शायद जिमी या जे उसो में से कोई रैसलर आएगा, मगर लांस अनोआ'ई बाहर आए।

लांस ने शेन मैकमैहन के साथ सिंगल्स मैच लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर ने लांस पर अटैक कर दिया। अपने कजिन को पिटता देख रोमन रेंस उन्हें बचाने के लिए आए।

आपको बता दें कि लांस अनोआ'ई का जन्म 15 फरवरी 1992 को अमेरिका के पैनसिल्वेनिया में हुआ। लांस के पिता सामु फेमस टीम हैडश्रिंकर्स के सदस्य थे। लांस के अंकल मनु फेमस WWE टीम लैगेसी के सदस्य रह चुके हैं।

27 साल के लांस अनोआ'ई रैसलिंग बिजनेस में पिछले 9 सालों से हैं। उन्होंने 2010 में पहली बार इंडिपेंडेंट रैसलिंग में कदम रखा। उन्हें अपने पिता सामु और अंकल स्मूथ से पैनसिल्वेनिया की वर्ल्ड एक्सट्रीम रैसिलंग(WXW) में ट्रेनिंग हासिल हुई है। इसके अलावा लांस ने न्यू यॉर्क रैसलिंग कनेक्शन, MCW प्रो, हाउस ऑफ हार्डकोर जैसी रैसलिंग कंपनियों में काम किया है।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं