रोमन रेंस ने बताया कि किस वजह से उन्होंने क्राउड के बीच से एंट्री लेनी बंद की

रोमन रेंस, क्रिस जैरिको के पोडकास्ट 'टॉक इज़ जैरिको' में नजर आए। 3 बार के पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस ने पोडकास्ट के दौरान बताया कि उन्होंने किस कारण की वजह से एरिना में बैठे फैंस के बीच से एंट्री लेना बंद किया। द बिग डॉग रोमन ने बताया कि सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें अपनी एंट्रैंस बदलनी पड़ी। रोमन रेंस बाकी रैसलरों की तरह ही गोरिल्ला पॉजिशन से रिंग में आने लगे। एरिना में मौजूद क्राउड के बीच से आना शील्ड की खास पहचान बन गया गया था। द शील्ड के टूटने के बाद भी रोमन रेंस लगातार फैंस के बीच से ही एंट्री लिया करते थे। मार्च 2016 में ट्रिपल एच के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए फाइट के दौरान रोमन रेंस ने अपनी एंट्रैंस में बदलाव किया और सभी रैसलरों की तरह आने लगे। रोमन रेंस ने क्रिस जैरिको को पोडकास्ट में बातचीत करते हुए बताया कि फैंस के बीच से आने की एंट्रैंस काफी अच्छी थी, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी हुईं जिसकी वजह से उन्हें अपना एंट्रैंस बदलना पड़ा। अपने रैसलर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए WWE को रोमन रेंस के एंट्रैंस लेने में बदलाव करना पड़ा। रोमन रेंस ने बताया कि सभी रैसलरों की तरह गोरिल्ला पॉजिशन में आना आसान काम है, जबकि क्राउड के बीच से एंट्री लेना थोड़ा मुश्किल और रिस्की हो जाता है। कुछ घटनाएं हो चुकी हैं, जब क्राउड में बैठे किसी ने सुपरस्टार पर हमला किया। क्राउड के बीच से आने पर रिस्क बढ़ जाता है, कहीं कोई सुपरस्टार पर हमला ना कर दे। लेकिन WWE के लिए अपने रैसलरों की सुरक्षा सबसे पहले और बड़ी प्राथमिकता है।