रोमन रेंस के एडवोकेट पॉल हेमन ने उड़ाई केविन ओवेंस की इज्जत की धज्जियां, बोली कई कड़वी बातें

Ankit
WWE
WWE

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के एडवोकेट पॉल हेमन (Paul Heyman) अपने शब्दों से रिंग में खेल जाते हैं। पॉल हेमन (Paul Heyman) इससे पहले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के एडवोकेट हुआ करते थे। हाल ही में उन्हेंने टॉकिंग स्मैक (Talking Smack) में केविन ओवेंस (Kevin Ownes) को लेकर बाते बोली और उन्हें एक औसत दर्जे का रेसलर बताया।

ये भी पढ़ें:- WWE 'किस्से कहानियां': जब जॉन सीना को 159 किलो के भारी-भरकम सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मिली थी चौंकाने वाली जीत

रोमन रेंस के एडवोकेट पॉल हेमन ने बताया कि केविस ओवेंस ज्यादा बड़ा सुपरस्टार नहीं बन सकते हैं। पहले उन्हें लगता था कि वो हॉल ऑफ फेम में सालों बाद शामिल हो जाएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि जब वो रोमन रेंस को नहीं हरा पाए तो उनका मन बदल गया है।

ये भी पढ़ें: WWE RAW के 10 पूर्व जनरल मैनेजर्स और आज वे क्या कर रहे हैं

पॉल हेमन ने कहा कि रोमन रेंस के खिलाफ केविन ओवेंस की नाकामी पूरी तरह से देखी गई है जबकि टॉकिंग स्मैक में पॉल ने अपने साथी होस्ट को काफी सारी बातें बोली।

मैंने अपना नए साल का संकल्प ले लिया है कायला। जो सबसे ज्यादा महत्त्वाकांक्षी होगा वहीं यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का विरोधी होगा। केविन ओवेंस जैसा नहीं जिसका प्रदर्शन औसत दर्जे का हो। केविन ओवेंस की विरासत को देखा जाए तो एक औसतन प्रदर्शन दिख रहा है। उनपर कोई इल्जाम नहीं डाल सकता है क्योंकि वो खुद महत्त्वाकांक्षी नहीं है।

पॉल हेमन ने साफ किया कि रोमन रेंस फिर से केविन ओवेंस को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक मैनेजर के रुप में वो रोमन रेंस का अटूट रिकॉर्ड चैंपियनशिप का देखना चाहते हैं।

रोमन रेंस के मैनेजर पॉल हेमन ने केविन ओवेंस बेइज्जती की

पॉल हेमन ने केविन ओवेंस के प्रदर्शन की निंदा करते हिए कहा कि वो रोमन रेंस से बुरी तरह हारे। पॉल हेमन ने केविन ओवेंस की तुलना कीड़े से भी कर दी। उन्होंने कहा कि ओवेंस मेहनत कर रहे हैं लेकिन वो कुछ काम नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं: 6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने किया निराश

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links