Royal Rumble विजेता ड्रू मैकइंटायर की जीत पर खुश हुए SmackDown सुपरस्टार रोमन रेंस

Ankit
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर

रॉयल रंबल 2020 में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को 29वें नंबर एलिमिनेट कर जीत दर्ज की और रेसलमेनिया का टिकट हासिल किया। हालांकि रोमन रेंस ने ड्रू की जीत पर खुशी जताई है। पहले रोमन रेंस को रॉयल रंबल की जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अंत में फैसला बदला गया। ड्रू मैकइंटायर अब रेसलमेनिया में अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ने जा रहे हैं जो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होगा।

ये भी पढ़ें-रोमन रेंस का Royal Rumble मैच जीतना था तय, अंतिम समय में दिग्गज ने बदला फैसला

रॉयल रंबल ने ड्रू मैकइंटायर ने 16वें नंबर पर एंट्री की और 34 मिनट और 11 सेकेंड्स तक रिंग में वक्त बिताया। इस दौरान ड्रू ने 6 सुपरस्टार्स को रिंग के बाहर किया। रोमन रेंस ने हाल ही में WWE बैकस्टेज शो में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने काफी सारे मुद्दों पर बात की साथ ही ड्रू की जीत पर भी बोले।

मैकइंटायर रॉयल रंबल के पल को अलग लेवल पर ले गए, जीत दर्ज कर उन्होंने रेसलमेनिया का मौका हासिल किया। मुझे काफी खुशी हुई क्योंकि ड्रू ने इस पल के लिए काफी कड़ी मेहनत की है

रॉयल रंबल के बाद ड्रू मैकइंटायर में रॉ में 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को आसानी से हरा दिया था।जिसके बाद WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रिंग में एंट्री मारी और ड्रू को F5 मारकर वहां से चलते बने। अब ऐलान हो चुका है कि रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रेसलमेनिया भारत में 6 अप्रैल को आने वाली है।

खैर, रोमन रेंस आखिरी सुपरस्टार थे जिन्हें मैकइंटाय ने एलिमिनेट किया था। अब देखना होगा कि रोमन रेंस के लिए WWE क्या प्लान कर रहा है। फैंस को उम्मीद है कि रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फीन्ड के खिलाफ लड़ सकते हैं।

अब हिंदी में WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं