रोमन रेंस द्वारा Royal Rumble मैच में अभी तक किए गए प्रदर्शन पर एक नजर

रोमन रेंस ने 5 बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया
रोमन रेंस ने 5 बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने 2012 में WWE में डेब्यू किया और उसके बाद रेंस ने 2014 में पहली बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया और 2018 तक लगातार वो 30 मैन रंबल मैच में नजर आए। हालांकि ल्यूकीमिया बीमारी के कारण वो 2019 में हुए रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं बन पाए। रॉयल रंबल पीपीवी में हुए रंबल मैच में एक सुपरस्टार द्वारा सबसे ज्यादा एलिमिनेश का रिकॉर्ड भी रेंस के नाम ही है।

रेंस ने 2015 में पहली बार रॉयल रंबल मैच को जीता था और उसके अलावा वो कई बार जीतने के करीब आए, लेकिन हर बार उनके हाथ निराशा ही लगी।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा 2019 में सभी पीपीवी में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर

आइए नजर डालते हैं रोमन रेंस का रॉयल रंबल मैच में प्रदर्शन कैसा रहा है:

1- रॉयल रंबल 2014: रोमन रेंस ने 2014 में रॉयल रंबल मैच में डेब्यू किया और 15वें नंबर पर एंट्री करते हुए 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि वो बतिस्ता द्वारा आखिरी सुपरस्टार के रूप में आउट हुए।

2- रॉयल रंबल 2015: रोमन रेंस ने 2015 में 19वें नंबर पर एंट्री की और अंत में रुसेव को एलिमिनेट कर पहली बार रंबल मैच जीता। 2015 में रोमन रेंस ने 6 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।

3- रॉयल रंबल 2016: रोमन रेंस ने 2016 में रॉयल रंबल मैच में WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाते हुए पहले नंबर पर एंट्री की और उन्होंने 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। हालांकि रेंस 28वें नंबर पर ट्रिपल एच द्वारा एलिमिनेट किया।

4- रॉयल रंबल 2017: रोमन रेंस ने 2017 में हुए रॉयल रंबल मैच में आखिरी स्थान पर एंट्री की और 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। रेंस सबसे आखिर में रैंडी ऑर्टन द्वारा एलिमिनेट हुए।

5- रॉयल रंबल 2018: रोमन रेंस ने 2018 में 28वें नंबर पर एंट्री करते हुए और 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। रेंस आखिरी सुपरस्टार के रूप में शिंस्के नाकामुरा द्वारा एलिमिनेट हुए।