रोमन रेंस ने बताया कि कैसे WWE में 'टॉप गाय' बना जाता है

Ankit
रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने हाल ही में कोरी ग्रेव्स के After the Bell पोडकास्ट में दस्तक दी। जहां रोमन रेंस ने WWE को लेकर लॉकर रुम और कई सारे मुद्दों पर बातें की। रोमन रेंस अब 28 सितंबर को होने वाली क्लैश ऑफ चैंपियंस में WWE यूनिवर्सल टाइटल को अपने भाई जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रोमन रेंस ने बताया है कि लॉकर रुम का माहौल कैसे होता है और कितना मुश्किल होता है टॉप गाय बनना।

ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाले स्टार्स जो WWE में रोमन रेंस को हरा चुके हैं

WWE के लॉकर रुम को लेकर रोमन रेंस ने क्या बोला?

रोमन रेंस ने पोडकास्ट में बताया कि यहां लोग टॉप गाय बनना चाहते हैं लेकिन जब मेहनत की बात आती है तब लोग पीछे हट जाते हैं।

हर कोई पुश चाहता है। अगर ये लोग मुझे पुश नहीं देते तो शायद मैं यहां नहीं होता। लेकिन कभी कभी यहीं काम मुश्किल हो जाता है। आप चाहते हो कि आप टॉप गाय बनों लेकिन आप तीन दिन काम नहीं कर सकते हो। आप ज्यादा मेहनत नहीं कर सकते हो। तुम शो के बाद और पहले थोड़ा ज्यादा दम नहीं लगा सकते हो। काफी सारी चीज़ें हैं जिसके कारण से आप अपने परिवार से काफी दिनों या फिर सालों तक दूर रहते हो। ये कोई नौकरी नहीं है ये एक तरीके से लाइफ स्टाइल है। मैं एक आप जैसी जिंदगी चाहता हूं लेकिन थोड़ी अलग।

रोमन रेंस ने ये भी बताया कि WWE लॉकर रुम का हाल क्या रहता है और कैसे WWE में सभी लोग टॉप गाय बनना चाहते हैं।

मैंने काफी लोगों को देखा साथ ही मैं उनको पुश देना चाहता था और उन्हें एक गाय के रूप में स्थापित करना चाहता था। मैं लॉकर रुम की जिम्मेदारी लेना चाहता था। मुझे लगा था कि मैं काफी कुछ सही कर रहा हूं। ऐसा लगता था कि एक हफ्ते सब चीज़ सही हो जाती थी लेकिन बाद में थोड़ी दिक्कत दिखती थी। यहीं चीज़ लॉकर रूम की खासियत है। सभी लोग परफॉर्म करने के लिए तैयार रहते थे। चाहें कितनी भी हालत क्यों ना बुरी हो सभी को इस काम में मजा आता था। जब आप पिछले काफी सालों से ये काम कर रहे होते हैं तो आपको सामने वाले का पता लग जाता है।

ये भी पढ़ें: WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने अपने जीवन में हासिल की 5 बहुत बड़ी उपलब्धियां

Quick Links