सैथ रॉलिंस ने बताया कि उन्होंने अपने सिग्नेचर मूव कर्ब स्टॉम्प को कहां से चुराया

Enter caption

डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने ही हाल ही में फॉक्स डिजिटल टीम को अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। अपने सिग्नेचर मूव के बारे में उन्होंने यहां पर बताया। रॉलिंस ने इस बात को साफ कर दिया कि उनके मूव कर्ब स्टॉम्प को वो नहीं लाए बल्कि ये किसी और का मूव है और उन्होंने इसे चोरी किया है।

ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी

सैथ ऱॉलिंस ने कहा,"मेेरे इस मूव की खोज का क्रेडिट मैं नहीं कभी नहीं लेता हूं। मैं इसे नहीं लेकर आया। मैंने इसे चुराया है। जापनी लैजेंड नाओमिची मरुफ़ुजी का ये मूव है और वहां से मैंने लिया है। वो इस मूव को कई सालों से प्रयोग करते थे। मैंंने उनसे ये लिया है। अभी मैं भी इस मूव को काफी आगे तक ले जाऊंगा"।

सैथ रॉलिंस को ये मूव काफी प्रसिद्ध हैं। सैथ ऱॉलिंस का कहना है कि इस मूव को कभी भी लगाया जा सकता है। इसलिए ये मूव काफी आसान है। इस मूव की वजह से सामने वाले रेसलर के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

youtube-cover

सैथ रॉलिंस भी लंबे वक्त से इस मूव का प्रयोग कर रहे हैं। रेसलमेनिया 35 में भी उन्होंने इसी मूव को लगाकर लैसनर को हराया था। सैथ रॉलिंस कभी कभीर पैडिग्री का प्रयोग भी करते हैं। ये ट्रिपल एच का सिग्नेचर मूव हैं।