रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सैथ रॉलिंस की चोट के कारण
WWE को अपने प्लान में भारी बदलाव करने पड़े हैं। शुरुआत में माना जा रहा था कि सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 34 का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अब वो रैसलमेनिया 34 में शामिल होंगे और मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा सैथ रॉलिंस की चोट को लेकर भी नई जानकारियां सामने आई हैं।
कई रैसलिंग जानकारों का मानना है कि सैथ रॉलिंस पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और उसे पूरी तरह ठीक कराने के लिए उन्हें एक छोटी सर्जरी की जरूरत है, इसी वजह से पहले उनका रैसलमेनिया 34 में हिस्सा लेना तय नहीं था। पहले WWE का प्लान था कि एलिमिनेशन चैंबर मैच में जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस हिस्सा लेंगे लेकिन उन्हें चैंबर मैच से हटा दिया गया था।
इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में द मिज़ और फिन बैलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होना था लेकिन फिर WWE ने चैंबर मैच में जॉर्डन और सैथ को हटाने का प्लान किया। जिस वजह से द मिज़ और फिन बैलर को एलिमिनेशन चैंबर मैच में शामिल कर लिया गया।
हाल ही में सैथ रॉलिंस की सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मांसपेशियों में हल्का खिंचाव है। इस वजह से सैथ रॉलिंस को एलिमिनेशन चैंबर मैच में शामिल किया गया है। पहले माना जा रहा था कि उनको किसी दूसरी तरह की समस्या है, जिसकी वजह से उनका रैसलमेनिया मिस करना तय माना जा रहा है।
पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस द्वारा कराई गई जांच के बाद पता चला है कि उनकी चोट ज्यादा सीरियस नहीं है। ऐसे में अब माना जा सकता है कि चोट की वजह से उन्हें रैसलमेनिया 34 मिस नहीं करना पड़ेगा।
सैथ रॉलिंस 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में फिन बैलर, इलायस, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना और द मिज़ का सामना करेंगे। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा।
Published 17 Feb 2018, 11:01 IST