मौजूदा WWE प्रोग्रामिंग एटिट्यूड एरा से कई बेहतर है : शेमस

द सन ने हाल में WWE स्टार शेमस से बातचीत की, जिसमें शेमस ने बताया कि मौजूदा WWE प्रोग्रामिंग एटिट्यूड एरा से कई बेहतर है। केल्टिक वॉरियर ने अपने टैग टीम पार्टनर सिजेरो के बारे में भी बात की। जून 2009 में मेन रोस्टर के अंदर डैब्यू करने के 6 महीने के अंदर ही शेमस WWE चैम्पियन बन गए थे। वो WWE चैम्पियन बनने वाले पहले आइरिश सुपरस्टार भी हैं। इसके अलावा "द ग्रेट वाइट" ने तीन और वर्ल्ड चैम्पियनशिप भी अपने नाम की है, इसके अलावा वो 2 बार यूएस चैम्पियन भी रहे हैं। शेमस के हिसाब से WWE के पास अभी काफी अच्छे एथलीट्स हैं और वो एटिट्यूड एरा की तुलना में काफी ज्यादा एंटरटेन भी करते हैं। अपने टैग टीम पार्टनर सिजेरो का उदाहरण देते हुए शेमस ने कहा कि जो मौजूदा जनरेशन कर सकती है, वो पहले के एरा में कोई नहीं कर पा रहा था। यह भी पढ़ें: 5 कारण जिसकी वजह से सिज़ेरो और शेमस की जोड़ी रंग ला रही है शेमस ने कहा, " बचपन में जब हम रैसलिंग देखा करते थे, अब उसकी तुलना में फिटनेस काफी अच्छी हो गई है। 80 और 90 के दशक के एथलीट के मुक़ाबले मौजूदा रोस्टर में काफी ज्यादा फुर्ती है। जितनी एंटरटेनमेंट मौजूदा एरा में होती है, एटिट्यूड एरा उसके आसपास भी नहीं आता। आप सिजेरो द्वारा रिंग में किए जाने वाली कुछ चीजें देखें, उनके साइज को देखते हुए जो मूव्स वो रिंग के अंदर देते हैं, वो बस किसी के लिए भी करना आसान नहीं है। सिजेरो और मेरी टैग टीम की सबसे अच्छी बात यह है कि हम दोनों दो अलग इंडिविज्युवल है। पहले के समय में टैग टीम एक यूनिट के तौर पर होती थी। लेकिन हम एक यूनिट नहीं है, लेकिन हमारी अपनी पहचान है और जो चीजें हमें सफल बनाती है, वो है कि हम एक दूसरे के खिलाफ भी लड़ते हैं। सिजेरो और शेमस इस समय रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर है और वो पेबैक पीपीवी में हार्डी बॉयज से रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे।