WWE में दिग्गज स्टिंग की वापसी की तारीख का एलान

Enter caption

WCW में स्टिंग का बहुत बड़ा नाम था। इसके अलावा इम्पैक्ट रेसलिंग और डब्लू डब्लू ई(WWE) में भी कई सालों तक जलवा उनका रहा। नाइट ऑफ चैंपियंस के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का एलान कर दिया। दरअसल 2015 में इस शो में उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस से हुआ था। इंजरी के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा था। रिंग में अब वो लगातार काम नहीं कर सकते हैं। अभी हाल ही में सऊदी अरब में हुए शो से पहले उनके और अंडरटेकर के मैच को लेकर काफी अफवाहें चल रही थी। हालांकि ये ड्रीम मैच नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें: Raw में ऑफ एयर होने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड और सैथ रॉलिंस भिड़े

सभी को पता है कि लगातार उन्हें रिंग के अंदर अब देखना नामुमकिन है। लेकिन फैंस अभी भी उनकी वापसी चाहते हैं। आने वाले पीवीवी सर्वाइवर सीरीज के दौरान वो नजर आएंगे। WWE ने उन्हें भी इसके लिए प्रमोट किया है। हालांकि ये तय नहीं है कि वो एक्शन में नजर आएंगे या नहीं। WWE ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

प्रो रेसलिंग की दुनिया में स्टिंग का बहुत बड़ा नाम है। WCW के दिग्गजों में उन्हें गिना जाता है। काफी पहले से वो रेसलिंग का हिस्सा रहे हैं। उनके कैरेक्टर को हमेशा फैंस पसंद करते हैं। इम्पैक्ट रेसलिंग में भी वो कई बार चैंपियन रहे थे। रेसलमेनिया 31 में स्टिंग का मुकाबला ट्रिपल एच के साथ हुआ था। ये मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। क्योंकि मैच काफी शानदार रहा था।

स्टिंग को WWE भी बार-बार यहां बुलाना चाहेगा। क्योंकि उनका नाम काफी ऊंचा है। वो जब भी आते हैं तो कंपनी को फायदा ही होता है। सर्वाइवर सीरीज के दौरान इस बार वो रहेंगे तो ये काफी शानदार रहेगा। शायद इसलिए कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं