"मुझे WWE Royal Rumble बिल्कुल भी पसंद नहीं है क्योंकि इस इवेंट में बहुत गलतियां होती है"

स्टोन कोल्ड, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर
स्टोन कोल्ड, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर

कुछ ही दिनों बाद WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 होने वाला है। इससे पहले WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड(Stone Cold) ने इस इवेंट को लेकर बड़ी बात कह दी है। स्टोन कोल्ड का कहना है कि वो WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) मैच को पसंद नहीं करते हैंं। उनका मानना है कि इस इवेंट में कई चीजें गलत होती है। साथ ही उन्होंने अपनी एक घटना का भी जिक्र किया।

ये भी पढ़ें: 99 WWE सुपरस्टार्स और उनका जन्मदिन कब होता है: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर समेत आपके पसंदीदा रेसलर का जन्म किस साल में हुआ?

WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड तीन बार Royal Rumble के विजेता रहे हैं। साल 1997, 1998 और 2001 में उन्होंने ये मैच जीता। फॉक्स स्पोर्ट्स को हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में स्टोन कोल्ड से उनके फेवरेट Royal Rumble मोमेंट के बारे में पूछा गया था। इसका जवाब उन्होंने काफी चौंकाने वाला दिया था।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दिया WWE में अपने 36 साल के पुराने दुश्मन को सोशल मीडिया पर मुंह तोड़ जवाब

स्टोन कोल्ड ने अपने पहले Royal Rumble मैच का जिक्र किया, जहां उनसे बहुत बड़ी गलती हुई थी। उन्होंने कहा,

मैं ये तुम्हारे साथ शेयर करता हूं। मैं तीन बार Royal Rumble मैच जीता हूं। लेकिन मैं इसे पसंद नहीं करता हूं। यहां बहुत कुछ होता है। इस इवेंट में कई चीजें गलत होती है। मैं जानता हूं कि आप समझ रहे हो मैं क्या कहना चाह रहा हूं। मैं अपने पहले Royal Rumble मैच को भूल नहीं सकता हूं।रिकीशी और मेरे साथ कुछ सुपरस्टार्स मौजूद थे।किसी ने मुझे क्लोथलाइन दिया। वहां पर जो रोप्स थी उनमें ऑइल लगा हुआ था। जिस वजह से मैं फिसल गया। रिंग में कई सुपरस्टार्स मौजूद थे लेकिन मैं जल्दी बाहर हो गया। मैं जल्दी नीचे जा गिरा। उस समय में कंपनी में नया भी था।इस तरह की गलतियों से काफी नुकसान होता है। हालांकि उन्होंने बाद में मुझे इस इवेंट में पुश जरूर दिया था।

Royal Rumble को पसंद ना करने के बावजूद स्टोन कोल्ड इस बात से खुश हैं कि वो तीन बार इसे जीते। स्टोन कोल्ड के अलावा कोई और सुपरस्टार नहीं है जो ये कारनाम कर चुका है। रैंडी ऑर्टन जरूर उनकी बराबरी कर सकते हैं। WWE दिग्गजों की लिस्ट में स्टोन कोल्ड का नाम सबसे ऊपर आता है। फैंस के बीच उनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।