SummerSlam में पॉल हेमन और एरिक बिशफ बड़ा बदलाव कर सकते हैं 

क्या अंडरटेकर बनाम ब्रॉक लैसनर होगा?
क्या अंडरटेकर बनाम ब्रॉक लैसनर होगा?

ऐसा माना जाता है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) के अंदर बहुत सी स्टोरीलाइन्स को पहले से ही तैयार कर लिया जाता है। लेकिन WrestleVotes की रिपोर्ट के मुताबिक पॉल हेमन और एरिक बिशफ को WWE में मिली नई एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी के कारण पहले से तय स्टोरीलाइन को बदल सकते हैं ।

WWE ने हाल ही में अपनी क्रिएटिव टीम में बड़ा बदलाव किया था। इस बदलाव में WWE ने रॉ के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में पॉल हेमन को चुना और वहीं स्मैकडाउन के लिए एरिक बिशफ को कमांड सौंपी है। ये दोनों ही लैजेंड सीधे तौर पर विंस मैकमैहन को रिपोर्ट करेंगे।

इसी की वजह से हाल ही के रॉ के एपिसोड में जबरदस्त सुधार दिखा। क्योंकि पॉल हेमन विंस मैकमेहन को नए बेहतरीन फैसले लेने के लिए मदद कर रहे हैं। जिसे आने वाले समय में हमें और भी बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:SummerSlam 2019 के लिए रोमन रेंस के 3 प्रतिद्वंदी

WWE समरस्लैम के लिए तय स्टोरीलाइन्स को आने वाले दिनों में बदल सकती है। जिसका मतलब है कि पॉल हेमन और एरिक बिशफ आने वाले रॉ, स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में इन स्टोरीलाइन को अपने अनुसार बदल सकते हैं।

इन सभी चीजों को देख यह पता चल रहा है कि विंस मैकमेहन अब अन्य टीम सदस्य की बात भी सुन रहे हैं। क्योंकि WWE के रेसलमेनिया 35 के बाद सबसे बड़ा इवेंट समरस्लैम है। इस पीपीवी को होने के लिए अब सिर्फ एक महीना बाकी है और इतने कम समय में नए मैच तय करना थोड़ा मुश्किल है।

हेमन को रॉ का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। वही एरिक बिशफ़ को स्मैकडाउन लाइव का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया। दर्शकों की संख्या में वृद्धि इस बात का संकेत है कि WWE सही दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं