"ये साबित कर दूंगा कि तीन हफ्ते की तैयारी द फीन्ड को हराने के लिए काफी है"

सुपर शोडाउन को अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए है। इस शो में द फीन्ड औऱ गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। दो हफ्ते पहले गोल्डबर्ग ने स्मैकडाउन में आकर फीन्ड को चैलेंज किया था। इस मैच में गोल्डबर्ग की जीत भी हो सकती है। इस मैच से पहले WWE को गोल्डबर्ग ने अपना इंटरव्यू दिया। और इस मैच को लेकर उन्होंने बात की।

ये भी पढ़ें:WWE NXT रिजल्ट्स: रॉयल रंबल विजेता और 10 बार के पूर्व चैंपियन ने लड़ा मैच, फिन बैलर की हुई धुनाई

गोल्डबर्ग ने कहा,

मैं इस फोर्स का हिस्सा बना हूं तो मुझे इस बात की खुशी है। यहां पर उम्र का कोई महत्व नहीं है। मैं यहां पर अपने आप को साबित करने आया हूं। मुझे थोड़ा और टाइम मिलता तो मजा आता। लेकिन मैं साबित कर दूंगा कि तीन हफ्ते मेरे लिए काफी हैं। और इन तीन हफ्तों की तैयारी के बाद रिंग में क्या कर सकता हूं वो दिखा दूंगा। मैं द फीन्ड को हल्के में नहीं लूंगा।

गोल्डबर्ग ने बता दिया कि तीन हफ्ते की तैयारी फीन्ड को हराने के लिए काफी है। उन्होंने एक तरह से फीन्ड को चेतावनी दे दी है। अब इन दोनों के बीच बहुत बड़ा मैच होने वाला है। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फीन्ड भी इस समय टॉप लेवल के सुपरस्टार हैं। उऩ्हें हराना आसान काम नहीं है। लेकिन गोल्डबर्ग ये कर सकते हैं। इससे पहले भी गोल्डबर्ग ने कई बड़े दिग्गजों को यहां पर हराया है। 27 फरवरी को इस पीपीवी का आयोजन सऊदी अरब में होगा। इस इवेंट में कई बड़े मैच शामिल हैं। लैसनर का मुकाबला भी यहां पर रिकोशे के साथ होगा। इसके अलावा रोमन रेंस का मुकाबला किंग कॉर्बिन के साथ होगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links