5 अलग-अलग दशकों में रेसलिंग करने वाले दो दिग्गज सुपरस्टार्स

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

प्रो-रेसलिंग में रेसलर्स का करियर काफी छोटा रहता है। हर एक रेसलर एक समय तक रिंग में काम कर पाता है। इसके बाद उसके इन-रिंग करियर का अंत हो जाता है और वह रिटायर हो जाता है। 2020 की शुरुआत से डब्लू डब्लू ई (WWE) और रेसलिंग जगत में नए दशक की शुरुआत हुई है।

ऐसे में आज भी कुछ ऐसे रेसलर्स है जो बहुत लंबे समय से रेसलिंग कर रहे हैं। साल 2020 के शुरू होने के साथ 2 सुपरस्टार्स ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल रे मिस्टीरियो और डस्टिन रोड्स इतिहास के पहले सुपरस्टार बने हैं जो 5 अलग-अलग दशकों में रेसलिंग कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:-5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर का Royal Rumble मैच में आना WWE को नुकसान पहुंचा सकता है

डस्टिन रोड्स ने 1988 में बड़े स्टेज पर डेब्यू किया था। इस दिग्गज ने WCW में कुछ समय तक काम किया। इसके बाद वह WWE में चले गए और गोल्डस्ट के कैरेक्टर में काम किया। 2019 में उन्होंने AEW में कदम रखा।

कुछ समय पहले ही सैमी गुवेरा के साथ मैच लड़ने के साथ ही वह बड़ा रिकॉर्ड बना बैठे। इसके अलावा रे मिस्टीरियो ने रॉ के अंतिम एपिसोड में कुछ ऐसा ही काम किया। उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में 1989 में डेब्यू किया था। 2020 में नए दशक की शुरुआत के साथ ही वह भी 5 अलग-अलग दशकों में रेसलिंग कर चुके हैं।

Quick Links