वीडियो: Survivor Series में जबरदस्त वापसी करने वाले सुपरस्टार्स
WWE सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है, सिर्फ कुछ दिनों के बाद सर्वाइवर सीरीज का आगाज हो जाएगा। सर्वाइवर सीरीज WWE के बड़े इवेंट्स में से एक है। इस बार सर्वाइवर सीरीज 18 नवंबर(भारत में 19 नवंबर) को होने वाली है।
इस में सबसे ज्यादा निगाहें अब चैंपियन Vs चैंपियम मैच पर होगी,जिसमें ब्रॉक लैसनर का सामना एजे स्टाइल्स से होगा। हालांकि सर्वाइवर सीरीज के लिए बताया जा रहा है कि कोई बड़ा सुपरस्टार इस पीपीवी में वापसी कर सकता है। साल 2017 की सर्वाइवर सीरीज जबरदस्त थी क्योंकि उसमें शील्ड मे फिर से टीम बनाकर न्यू डे के खिलाफ मैच लड़ा था
आपको याद होगा कि साल 2016 की सर्वाइवर सीरीज इतनी खास क्यों थी। अगर भूल गए है तो बता देते हैं कि 12 साल बाद गोल्डबर्ग ने रिंग में वापसी की थी और सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को हराया था। इतना ही नहीं ये लैसनर पर अब तक की सबसे तेज जीत थी। गोल्डबर्ग ने सिर्फ 86 सेकेंड में ब्रॉक को ढेर किया था।
वहीं रॉक जैसे सुपरस्टार भी साल 2011 में सर्वाइवर सीरीज में वापसी कर चुके हैं। साल 2008 में जॉन सीना ने इस पीपीवी के दम पर वापसी कर क्रिस जैरिको को हराया था। जबिक 2005 में अंडरटेकर ने रैंडी ऑर्टन को डराते हुए अपना रिंग रिटर्न किया था। आप इस वीडियो में देख सकते है किन सुपरस्टार्स की शानदार वापसी ने सर्वाइवर सीरीज में रंग और भी ज्यादा भर दिया था।
सर्वाइवर सीरीज का अबतक मैच कार्ड
ब्रॉक लैसनर Vs एजे स्टाइल्स (चैंपियन बनाम चैंपियन मैच)
रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी Vs स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस Vs यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा
मैंस 5 ऑन 5 रॉ Vs स्मैकडाउन एलिमिनेशन मैच
विमेंस 5 ऑन 5 रॉ Vs स्मैकडाउन एलिमिनेशन मैच
5 ऑन 5 रॉ Vs स्मैकडाउन टैग टीम एलिमिनेशन मैच
बडी मर्फी Vs मुस्तफा अली (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
रॉ टैग टीम चैंपियंस ऑथर्स ऑफ पेन Vs स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस शेमस-सिजेरो
WWE की बड़ी खबरें और ब्रेकिंग को पढ़ने के किलए यहां क्लिक करें