WWE न्यूज़: WWE और Netflix मिलकर बना रही है 2 बार के पूर्व चैंपियन पर वेब सीरीज़

WWE और नेटफ्लिक्स
WWE और नेटफ्लिक्स

हाल ही इस बारे में बहुत से खबरें निकलकर सामने आ रही हैं कि डब्लू डब्लू ई (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर एक वेब शो का निर्माण कर रही है। फैंस के लिए यह बहुत खुशी की खबर है क्योंकि नेटफ्लिक्स दर्शकों को बेहतरीन वेब सीरीज देने के लिए जाना जाता है। इसी को लेकर कुछ नए जानकारी सामने आई है।

Sports Illustrated के अनुसार, इस नई सीरिज का नाम 'द बिग शो शो' है। इस शो में लीड रोल के रूप में बिग शो नजर आएंगे। इस सीरिज का प्रोडक्शन वर्क 9 अगस्त से शुरू हो रहा है। बिग शो WWE के लैजेंड्री सुपरस्टार हैं और आने वाले समय में उनका WWE के हॉल ऑफ फेम में शामिल होना तय है। हाल ही में WWE ने बिग शो पर बनाई डॉक्यूमेंट्री 'रीबिल्डिंग बिग शो' रिलीज की है।

इस समय बिग शो मेन रोस्टर में ज्यादा नहीं नजर नहीं आते हैं। बिग शो कभी-कभार रिंग में कैमियो (कोई छोटा रोल) करते हुए नजर आ जाते हैं। बिग शो इससे पहले भी कुछ मूवीज में काम कर चुके है। उनके एडम सैंडलर के साथ वाटरबॉय मूवी में उनकी एक्टिंग के लिए काफी प्रशंसा हुई थी। लेकिन यह उनकी पहली वेब सीरिज होगी, जिसमें वह लीड रोल निभाएंगे।

Sports Illustrated के अनुसार इस वेबसीरिज की कहानी कुछ इस प्रकार है-

''नेटफ्लिक्स का नया शो फैंटेसी और इस सीरीज की शुरुआत बिग शो के WWE से रिटायर होने के बाद की है। जहाँ बिग शो रिटायर होने के बाद अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ अपने घर पहुँच जाते हैं। इस सीरीज में उनके सुपरस्टार से डैड बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी।''

इस शो का कांसेप्ट बहुत ही दिलचस्प है और हम यह आशा करते हैं कि यह शो भी रेसलिंग पर आधारित टीवी शो 'ग्लो' की तरह फैंस को बहुत पसंद आएगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं