Survivor Series 2019: द फीन्ड के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करने की 5 बड़ी वजह 

WWE Photo

WWE सर्वाइवर सीरीज एक अच्छा शो था। पे-पर-व्यू में इस बार बुरे से ज्यादा अच्छी चीज़ें होते हुए नज़र आई थीं। शो में डेनियल ब्रायन ने ब्रे वायट को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।

ये भी पढ़ें: Survivor Series में बाप-बेटे मिलकर भी ब्रॉक लैसनर को हरा नहीं पाए

ज्यादातर फैंस को पता था कि इस मैच में फीन्ड की जीत होगी और ऐसा ही हुआ। उन्होंने ब्रायन को मैंडिबल क्लॉ में जकड़ लिया था और इसी के साथ जीत भी दर्ज की। लेकिन ऐसा किन वजहों से हुआ?

#5 द फीन्ड WWE के सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक हैं

WWE में काफी सारे रेसलर्स हैं जो रिंग के अंदर शानदार काम करते हैं। लेकिन फैंस सिर्फ उन्ही रेसलर्स को चीयर करते हैं जिन्हें वो पसंद करते हैं। पिछले कुछ महीनों में वायट WWE के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।

उन्होंने अबतक कई रेसलर्स को अपना शिकार बनाया है और WWE ने उन्हें ऐसा इसलिए करने दिया क्योंकि वायट इस समय शायद कंपनी के सबसे ज्यादा चर्चित रेसलर हैं।

द फीन्ड की मर्चेंडाइज भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है और इसके अलावा वो स्मैकडाउन का चेहरा भी हैं। इस वजह से ही शायद उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में जीत दर्ज की है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 द फीन्ड अपने पहले टाइटल फ्यूड में नहीं हार सकते हैं

क्राउन ज्वेल में द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की है। अगर वह अपने पहले ही चैलेंजर के खिलाफ टाइटल को हार जाते तो ये एक बड़ी गलती साबित होती। द फीन्ड को इस समय ब्रॉक लैसनर की तरह बुक किये जाने की जरूरत है। उनके किरदार को जितना हो सके उतना ताक़तवर दिखाना चाहिए क्योंकि इसी तरह से एक चैंपियन को बुक किया जाता है।

ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में फीन्ड किसी ऐसे रेसलर के खिलाफ दुश्मनी की शुरुआत करेंगे जिसे WWE इस समय एक बड़ा पुश दे रही है। वो सुपरस्टार रोमन रेंस भी हो सकते हैं जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज में अपनी टीम को जीत दर्ज करने में मदद की। या फिर ब्रॉक लैसनर, जिन्होंने शानदार तरीके से अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन की।

#3 डेनियल ब्रायन के पास पहले की तरह मोमेंटम नहीं रहा है

एक समय पर पूरा WWE यूनिवर्स डेनियल ब्रायन को WWE चैंपियन बनाने के लिए चिल्ला रहा था। रेसलमेनिया 30 में ऐसा हुआ भी जब फैंस के कारण ब्रायन को मेन इवेंट में आने का मौका मिला और उन्होंने शो के अंत में टाइटल जीत लिया।

हालाँकि अब चीज़ें बदल चुकी हैं। ब्रायन अपने करियर के सबसे अच्छे दौर पर रिटायर हो गए और इसके बाद से उनके पास पहले की तरह ज्यादा मोमेंटम नहीं बचा है। इस समय द फीन्ड को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और अगर वह शो में हार जाते तो इससे किसी भी रेसलर को ज्यादा फायदा नहीं होता।

यैस मूवमेंट अभी पूरी तरह लौटा नहीं है लेकिन जब ऐसा होगा, तब शायद ब्रायन के पास फिर से काफी सारा मोमेंटम आ जायेगा। इसके बाद अगर वह इस टाइटल को जीतते हैं तो काफी अच्छा होगा।

#2 विंस मैकमैहन को द फीन्ड का किरदार काफी पसंद आया है

स्पोर्ट्सकीड़ा के Tom Colohue के अनुसार विंस मैकमैहन को ब्रे वायट का मौजूदा गिमिक काफी ज्यादा पसंद आया है। वह उनके बड़े फैन बन चुके हैं और इस वजह से ही उन्होंने वायट को फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट्स के लिए राइटर्स की टीम भी दी है। इसके अलावा उन्हें जितना शो टाइम चाहिए उतना दिया जाएगा।

इससे पता लगता है कि विंस, वायट के किरदार को शानदार बनाए रखने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। शायद उनके कारण ही सर्वाइवर सीरीज में फीन्ड कि हार नहीं हुई। इस बात को तो सभी जानते हैं कि WWE में विंस मैकमैहन की इजाज़त के बिना कुछ नहीं हो सकता है।

#1 फैंस को काफी गुस्सा आता

जैसा की हमने पहले कहा, ब्रे वायट का किरदार फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस वजह से ही वायट को चैंपियन भी बनाया गया है। हालाँकि हैल इन ए सैल में जब सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के मैच का अंत विवादित तरीके से हुआ तो फैंस को काफी गुस्सा आया था। WWE यूनिवर्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप को वायट के पास देखना चाहता था लेकिन कंपनी ने मुकाबले का अंत अलग तरीके से करवाया। इस वजह से उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।

अगर सर्वाइवर सीरीज में वायट से टाइटल ले लिया जाता तो एक बार फिर से फैंस गुस्सा हो जाते और ये शानदार शो बेकार लगने लगता।