WWE के पिछले एक दशक में अगर किसी को सबसे बड़ा रैसलर कहा जाएगा, तो वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस जॉन सीना ही होंगे। जॉन सीना ने अपने 15 साल के लंबे करियर में उन्होंने हर एक मुकाम हासिल किया है। इस बीच उन्होंने हर जगह कंपनी को प्रोमोट किया।
जॉन सीना को सिर्फ WWE के अंदर ही नहीं बल्कि WWE के बाहर भी काफी पसंद किया जाता है। इसी वजह से उन्हें WWE में एक स्पेशल स्थान दिया हुआ है। 16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना का जन्मदिन 23 अप्रैल को आता है, इसी सिलसिले में कई बार WWE इतने बड़े स्टार के लिए कुछ अलग करती रही है। ऐसा ही कुछ 23 अप्रैल 2012 को रॉ के एक एपिसोड में हुआ था।
जॉन सीना रिंग में मौजूद थे और पूरा रोस्टर स्टेज पर जॉन सीना को बधाई देने के लिए खड़े थे। इस बीच ट्रिपल एच ने स्टेज पर खड़े द ग्रेट खली को जॉन सीना को विश करने के लिए कहा।
आप सबको बता दें कि द ग्रेट खली की इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है और माहौल को थोड़ा मज़ाकिया बनाने के लिए हंटर ने उन्हें सीना को विश करने के लिए कहा। खली ने सीना को अपने ही अंदाज में विश भी किया और जब वो हैप्पी बर्थ डे विश कर रहे थे, तो जॉन सीना पूरा समेत पूरा रोस्टर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाया।
जॉन सीना ने इसके बाद खली का शुक्रिया अदा किया। इस वीडियो में आप इस खास पल को देख सकते हैं।