द अंडरटेकर WWE के महातम रेसलर्स में से एक हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि 'डैडमैन' जैसा रेसलर दूसरा मिलना काफी मुश्किल है। अपने 30 साल के लंबे करियर में अंडरटेकर ने काफी कुछ हासिल किया। द अंडरटेकर अपने करियर में 4 WWE चैंपियन, 3 बार वर्ल्ड चैंपियन, एक बार हार्डकोर चैंपियन और 6 बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप भी जीते हैं।
इसके अलावा अंडरटेकर की ऐतिहासिक 21 मैचों की विनिंग स्ट्रीक भी रही थी, जिसे रेसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा था। हालांकि अभी तक द अंडरटेकर को रेसलमेनिया इतिहास में सिर्फ 2 ही सुपरस्टार्स ने हराया है।
यह भी पढ़ें: 4 बड़े मौके जब WWE में ब्रॉक लैसनर और उनके दुश्मनों की लड़ाई को रोकने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर आना पड़ा
द अंडरटेकर अपने करियर में ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, केन, बतिस्ता, जॉन सीना, कर्ट एंगल, ब्रॉक लैसनर, क्रिस जैरिको, ऐज जैसे तमाम दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं। अपने करियर के दौरान अंडरटेकर को कई मैचों में जीत मिली, तो काफी बार उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा हालांकि उनके ऐसे भी कुछ मैच थे, जिनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई और यह भी कहा गया कि अंडरटेकर को यह मैच नहीं लड़ने चाहिए थे।
आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मैचों पर जो अंडरटेकर को बिल्कुल नहीं लड़ने चाहिए थे:
#) द अंडरटेकर vs गोल्डबर्ग (WWE SupershowDown 2019)
सऊदी अरब में 2019 में आयोजित हुए WWE सुपरशोडाउन के मेन इवेंट में द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का मैच हुआ था। वैसे तो यह मैच काफी ज्यादा खास था और इसे हाइप भी किया गया था, क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने वाला यह पहला मुकाबला भी था। हालांकि यह मैच बिल्कुल भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और इसने सभी को काफी ज्यादा निराश किया।
इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स द्वारा काफी ज्यादा गलतियां देखने को मिली, जिसने पूरी तरह से इस ऐतिहासिक मैच के मजे को किरकिरा कर दिया। भले ही अंत में द अंडरटेकर ने जीत हासिल की हो, लेकिन इस मैच की काफी ज्यादा आलोचना हुई और यह भी कहा गया कि दोनों सुपरस्टार्स को इस मैच के लिए तैयार ही नहीं होना चाहिए थे।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड्स की वजह से फेमस हुए
गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर WWE के दो बड़े दिग्गज हैं और उन्हें जिस तरह का रिएक्शन मिला, वो काफी निराशाजनक था।