सैथ रॉलिन्स की वापसी हो चुकी है, वो एक ऐसे विलन हैं जिनसे हीरो को प्यार करने वाले सब लोग नफरत करते हैं। इसका मतलब सैथ अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। उनकी वापसी के बाद जब उन्होने लोगों से कहा की उन्हे किसी की ज़रूरत नहीं है। तो भी लोगों ने उन्हे चीयर किया, इसका मतलब ये भी है की लोग उनकी काबिलियत की इज़्ज़त करते हैं। एक्सट्रीम रूल्स में सैथ की वापसी के बाद सबको अब ये देखना था की रॉ की टीवी रेटिंग्स कैसी रहेगी। और सैथ ने किसी को निराश भी नहीं किया, उनके आने से इस बार की टीवी रेटिंग्स पिछले हफ्ते से काफी अच्छी रही। पिछले हफ्ते 3.191 मिल्यन लोगों ने रॉ को टीवी पर देख था। वहीं इस बार ये संख्या 3.268 मिल्यन थी। पहले और दूसरे घंटे भी लोग पिछले हफ्ते से ज़्यादा रॉ देख रहे थे। और अंत होते-होते रॉ इस हफ्ते का दूसरा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो बन गया। इससे एक बात तो साफ होती है की सैथ के आने से WWE में एक नयापन आया है, और जब यहाँ जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स वापसी करेंगे तो निश्चित ही रॉ को ज़्यादा लोग टीवी पर देखेंगे।