रैसलमेनिया WWE के लिए एक बड़ा और काफी महत्वपूर्व शो है और इसी वजह से फैंस की इस मेगा इवेंट से उम्मीद भी ज्यादा होती है, साथ में ही वो इस बात की अपेक्षा भी करते है कि उन्हें क्लासिक मैच के साथ कुछ यादगार ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिले। जब 1,00,000 से ज्यादा फैंस एरीना में मेनिया को देखने आते है, तो उनका मकसद सिर्फ अच्छे मैच देखना ही नहीं होता, बल्कि वो यह भी सोचते है कि उन्हें कुछ अलग देखने को मिले, जिसे की वो लंबे समय के लिए याद किया जाता है। अक्सर एक बात कही जाती है कि अगर WWE सुपरस्टार्स को फैंस का चहेता बनना है, तो उन्हें क्राउड़ को इंप्रेस करना होगा और क्राउड़ को इंप्रेस करने के लिए किसी भी सुपरस्टार्स का एंटरेंस उसकी काफी मदद करता है। वैसे तो रैसलमेनिया एक लंबा शो और है यह बात मुमकिन नहीं कि फैंस लगातार शो से जुड़े रहे, इसी वजह से इतने बड़े स्टेज में सुपरस्टार्स का एरीना में आने का तरीका फैंस को अपनी और खीच सकता है। याद कीजिए रैसलमेनिया 25 के समय सीना ने अपने ठगनोमिक्स किरदार को छोड़ दिया था और इतने बड़े स्टेज के उन्होंने एंटरेंस का आइडिया एमिनेम के एक शो से लिया। जैसे ही सीना का म्यूजिक बजा 100 लोग सीना की तरह ड्रेस अप होकर एरीना में दो की लाइन में खड़े हो गए और सबका मुंह नीचे की तरफ था। उसके बाद जैसे सीना की एंटरेंस थीम, "माई टाइम इज नाओ" बजा सीना बाहर आए और सभी 100 लोग एक साथ अपना हाथ चहेरे के आगे हिलाने लगे और सीना रिंग की तरफ आने लगे। इस वीडियो में आप WWE सुपरस्टार्स के 20 शानदार एंट्रेंस देख पाएंगे: