WWE में आप लेएटी जोसेफ अनोआ, विंधम लॉरेंस, अप्रैल मैंडेज़ इन नामों को जानते हैं? लेकिन रोमन रेंस, एजे ली और सिजेरो के नाम से सब वाकिफ होंगे। प्रोफेशनल रेसलिंग में सुपरस्टार्स का नाम बदलना काफी आम बात है।
यह चीज WWE में भी लागू होती है और कंपनी लगातार अंतराल पर अपने सुपरस्टार्स के नाम बदलती रहती है, ताकि किरदारों में नयापन बना रहे। लगातार कई सुपरस्टार्स के नामों में बदलाव कंपनी द्वारा किए जाते रहे हैं। कुछ सुपरस्टार्स को इससे फायदा होता है, तो कुछ को नुकसान उठाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: 4 चीजें जो रोमन रेंस ने अभी तक WWE में हासिल नहीं की है
इस लिस्ट में एसे ही 10 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने कई बार अपना नाम बदला:
1- केन
WWE में मॉन्स्टर के नाम से मशहूर केन के शुरुआती दिनों में काफी दिल्चसप नाम रहे हैं। प्रोफेशनल रेसलर बनने की राह में उन्होंने सबसे पहला किरदार क्रिसमस क्रिएचर का निभाया उसके बाद उन्होंने यैनकेम का किरदार निभाया, जिसने उन्हें WWE में मॉन्स्टर का दर्जा मिला।
इसके बाद वो केन के किरदार में आए, जिसकी वजह से फैंस उन्हें आज जानते हैं और उन्हें कॉर्परेट केन के नाम से भी बुलाया जाने लगा। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा अंडरटेकर के साथ टीम बनाने और उनके साथ फिउड के लिए याद किया जाता है।
यह भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020- अबतक का मैचकार्ड
2- डेव बतिस्ता
तमाम विवोदों के बाद भी बतिस्ता को भूल पाना बहुत मुश्किल है। साथी रेसलर्स की तरह बतिस्ता भी WWE की डेवलपमेंटल टेरिटरी से आए हैं और वहां पर उनका लेवियाथन का किरदार काफी फनी था, जोकि ड्रैकुला की झलक दिखाता था।
उसके बाद वो डीकन बतिस्ता बन गए और एवोल्यूशन को जॉइन करने के बाद उन्होंने अपने नाम से डीकन हटा दिया और अब वो सिर्फ बतिस्ता के नाम से ही फेमस हैं।
यह भी पढ़ें: SummerSlam में ब्रॉक लैसनर से हारने वाले 8 सुपरस्टार्स अब कहां हैं?