कर्ट एंगल के SmackDown के दौरान बैकस्टेज मौजूद रहने की वजह का खुलासा स्मैकडाउन लाइव के शुरु होने से पहले खबरें आई थी कि WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले कर्ट एंगल को PPG पेंट्स एरिना में देखा गया है, इसी एऱिना में स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड हुआ। फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को एरिना में आते देखने के लिए खड़े हुए थे, उसी दौरान कुछ फैंस ने देखा कि आज कर्ट एंगल भी आए हुए हैं।
WrestleMania में Raw की विमेंस चैंपियनशिप मैच में हो सकती हैं नाया जैक्स
रैसलमेनिया 33 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 मैच हो सकता है जो इवेंट को और ज्यादा दिलचस्प बना सके। पिछले हफ्ते की रॉ में रैसलमेनिया के लिए विमेंस चैंपियनशिप को लेकर ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान किया गया था, जिसमें साशा बैंक्स, बैली और शार्लेट हिस्सा लेंगी।
बिग शो और शैक ओ'नील का WrestleMania मैच पैसों की वजह से कैंसिल हुआ ?
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र ने अपने पोडकास्ट में बताया कि बिग शो और नील के बीच रैसलमेनिया मैच कैंसिल होने के पीछे असली वजह पैसों पर सहमति नहीं बनना हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि WWE ने शैक को जो ऑफऱ दिया, वो उसे स्वीकार करने के लिए राज़ी ना हुए हों।
Raw के अगले हफ्ते में नजर आ सकते हैं अंडरटेकर
रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर का मानना है कि अंडरटेकर अगले हफ्ते की रॉ के एपिसोड में शिरकत करेंगे। मेल्टजर ने पोस्डकास्ट में चर्चा करते हुए कहा कि कंपनी अगले हफ्ते रॉ में कुछ स्पेशल कर सकती है जो ब्रुक्रलिन, न्यू यार्क में होने वाली है।
11 साल बाद मिले विंस मैकमैहन और कर्ट एंगल
WWE नेटवर्क ने ब्रिंग इट टू द टेबल का दूसरा एपिसोड रॉ के बाद इस हफ्ते दिखाया गया। कोरे ग्रेव्स ने कर्ट एंगल के साथ एक इंटरव्यू किया। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की एक छोटी क्लीप अभी दिखाई गई है। इस इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने 11 साल बाद विंस से मिलने के बारे में भी बताया है ।
रैंडी ऑर्टन की वायट फैमिली ज्वॉइन करने की असली वजह सामने आई
रैंडी ऑर्टन ने कहा कि, "ये सब एक मेरे एक प्लान के तहत था। मैंने वायट फैमिली प्लान के तहत ही ज्वाइन की। ब्रे वायट का भरोसा जीतना मेरा पहला लक्ष्य था। सिस्टर एबगिल को तहस नहस करने से पहले मैंने ब्रे वायट का भरोसा अच्छे से जीता। लगातार में उनका भरोसा जीतता रहा। हुआ भी ऐसा ही। कई मौके आए जब मुझे लगा की अब मुझे अपना काम कर देना चाहिए। लेकिन मैंने नहीं किया क्योंकि मैं और सही मौके का इंतजार कर रहा था। जब मौका आया तब मैंने ये सब करके दिखाया। मैं अब रैसलमेनिया में पूरी तरह इसे खत्म कर दूंगा।"
द रॉक ने अपने समय के फेवरेट रैसलर का नाम बताया
पीपल्स चैंपियन द रॉक ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल-जवाब सेशन में नजर आए। इस दौरान द रॉक ने अपने समय के सबसे फेवरेट रैसलरों, फेवरेट हॉलीवुड स्टार्स समेत कई सारे मुद्दों पर बात की। द रॉक ने बताया कि उन्हें ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ काम करने में सबसे ज्यादा मज़ा आता था। रॉक के मुताबिक, ट्रिपल और स्टीव ऑस्टिन दोनों की बहुत प्रतिभावान रैसलर हैं और वो एटिट्यूड एरा के सबसे खास रैसलरों में से थे। रॉक ने कहा कि ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड उनके काफी अच्छे दोस्त थे और वो रैसलिंग बिजनेस में उनके काम को काफी सराहते हैं।
एजे स्टाइल्स ने किया शेन मैकमैहन पर पार्किंग एरिया में बड़ा हमला
रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन लाइव में चीजें खराब होती जा रही है। एजे स्टाइल्स ने कमिश्नर शेन मैकमैहन पर पार्किंग एरिया पर अटैक कर दिया। इतना ही नहीं स्टाइल्स ने अपना गुस्सा शेन पर निकाला और उनका सिर गाड़ी के शीशे पर दे मारा जिससे शेन को काफी चोट आई।
WrestleMania 33 में द मिज और मरीस Vs जॉन सीना और निकी बैला का होगा मुकाबला
बहुत दिनों से जो लड़ाई चल रही है वो अब रैसलमेनिया में जा चुकी है। ज़ॉन सीना, निकी बैला और मिज, मरीस की लड़ाई बहुुत दिनों से चल रही थी। फैंस भी उम्मीद थी कि ये लड़ाई रैसलमेनिया तक जाएगी। और आज ऐसा ही हुआ। डेनियल ओब्रायन मिज को लेकर काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने ये घोषणा की रैसलमेनिया 33 में ये मैच होगा। इसके बाद द मिज काफी गुस्से में नजर आए।