WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 17 मार्च 2017

WrestleMania की बाद वाली रॉ में नज़र आ सकते हैं शिंस्के नाकामूरा द रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़ ने इस बात का खुलासा किया कि शिंस्के नाकामूरा जल्द ही मेन रोस्टर में नज़र आ सकते हैं। उम्मीद के मुताबिक नाकामूरा रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में डैब्यू कर सकते है।


स्टिंग का गर्दन की सर्जरी ना कराने का कारण सामने आया

WWE हॉल ऑफ फेमर स्टिंग को अपनी गर्दन की सर्जरी करानी बाकी है, जो चोट उन्हें 2015 में नाइट ऑफ चैम्पियंस में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मेल्ट्जर के मुताबिक उन्हें कभी न कभी यह सर्जरी करानी ही होगी। अबतक उन्होंने यह इसलिए नहीं कराया है, क्योंकि इससे वो दोबारा लड़ पाना मुश्किल हो जाएगा।


WWE मुझे फिर से कभी रैसलिंग नहीं करने देगी: जैरी लॉलर

जैरी लॉलर ने Dinner With The King पोडकास्ट में बताया, उन्हें लगता है कि WWE जैरी लॉलर को कभी भी रैसलिंग करने के लिए क्लीयर नहीं करेगी। 2012 में मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान जैरी द किंग लॉलर को हार्ट अटैक आ गया था, लेकिन उसके बाद भी जैरी ने इंडिपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग करना जारी रखा था।


WWE अधिकारियों को Wrestlemania 30 को लेकर डर लग रहा था

आपको याद ही होगा कि रैसलमेनिया 30 में डैनियल ब्रायन ने इतिहास रचा था। रैसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टज़र की मानना है कि WWE के अधिकारियों को डर था कि कहीं फैंस डैनियल ब्रायन की जीत के बाद उन्हें बू ना करने लग जाएं। डैनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 में 2 मैच जीते थे।


WrestleMania 33 के बाद गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के लिए WWE का प्लैन

गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर मौजूदा समय में WWE लॉकर रूम के सबसे बड़े स्टार्स हैं। दोनों ही दिग्गज रैसलर टीवी पर कभी-कभी नजर आते हैं। ऐसे स्टार्स को WWE बड़े पीपीवी के लिए ही बचाकर रखती है ताकि बड़े इवेंट्स में ज्यादा से ज्यादा फैंस का ध्यान खींचा जा सके। प्रोफेशनल रैसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टज़र ने बताया गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के रैसलमेनिया के बाद के प्लैन के बारे में बात की। मैल्टज़र के मुताबिक, गोल्डबर्ग का रैसलमेनिया के बाद WWE के साथ फिलहाल कोई डील नहीं है।


जॉन सीना ने कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी

WWE ने आखिरकार इस बात का ऐलान कर ही दिया कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में जॉन सीना ही शामिल करेंगे। इस बात के ऐलान के बाद कर्ट एंगल ने सबसे पहले कमेन्ट किया, उसके बाद जॉन सीना ने भी इसका इमोशनल तरीके से कमेन्ट किया।


फिन बैलर के चोट से ठीक होने के बाद भी टीवी पर नज़र ना आने की वजह का खुलासा

Pro Wrestling Unlimited के अनुसार बैलर का टीवी पर ना आने के पीछे काफी अच्छा कारण है। 2016 में हुए ड्राफ्ट में बैलर को रॉ में ड्राफ्ट किया गया। रॉ में ड्राफ्ट होने के बाद अपने डैब्यू शो में उन्होंने रोमन रेंस को हराया।


स्पोर्ट्सकीड़ा एक्सक्लूसिव: टाय डिलिंजर ने अपने परफेक्ट 10 गिम्मिक और रॉयल रम्बल में 10वें नंबर पर आने को लेकर बात की

टाय डिलिंजर के दिमाग में फिलहाल एक ही बात चल रही है- सेनिटी। NXT में फ़िलहाल यह स्टोरीलाइन चल रही है, जिसके हिसाब से टाय डिलिंजर, रोड्रिक स्ट्रांग और नो वे होज़े सेनिटी से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। डिलिंजर दर्शकों के चहेते रेसलर हैं। इनके आने पर दर्शकों में टेन की चैंट्स होती हैं और इनके कैरेक्टर को परफेक्ट 10 कहा जाता है। इस बात पर कोई शक नहीं है कि डिलिंजर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। NXT टेक ओवर ओरलैंडो का प्रमोशन करते वक्त टाय डिलिंजर ने हमसे कांफ्रेंस कॉल में बात की।


क्यों 2010 में रोमन रेंस को गिरफ्तार किया गया था ?

WWE के डेवलपमेंटल प्रोमोशन फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग को जॉइन करने से कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस को फ्लोरिडा में गिरफ्तार किया गया था। फ्लोरिडा के पैन्साकोला में पले-बढ़े रोमन रेंस को बुरे व्यवहार, लड़ाई करने, नशे में होने और शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये घटना जून 2010 में हुई थी और ये घटना किसी के सामने भी शायद नहीं आती, अगर 2013 में Mugshots.com उनकी ये तस्वीर जारी नहीं करता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications