WrestleMania 33: आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल के लिए 4 स्टार्स के नाम सामने आए लगातार चौथी साल रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और ट्रॉफी को जीतने की कोशिश करेंगे। रिपोर्ट लिखे जाने तक अब तक मैच में हिस्सा लेने वाले 30 में से 4 स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए सामने आए नामों में स्मैकडाउन लाइव के 3 और रॉ के 1 स्टार का नाम शामिल है। ब्लू ब्रैंड की ओर से कर्ट हॉकिंस, मोजो राउली और अपोलो क्रूज मैच का हिस्सा होंगे, वहीं रॉ की ओर बिग शो मैच में शिरकत करेंगे।
"WrestleMania 33 में सैथ रॉलिंस की जगह हो सकते हैं फिन बैलर"
WWE के पूर्व राइटर ब्रायन मान ने डर्टी शीट्स के रैसलिंग थेरापी शो में इस साल होने वाले रैसलमेनिया को लेकर चर्चा की। साथ ही ये भी बताया कि अगर सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया से पहले चोट से ठीक नहीं होते तो उनकी जगह ट्रिपल एच के खिलाफ कौन लेगा। सैथ रॉलिंस घुटने की चोट से परेशान है, रॉलिंस को 30 जनवरी के शो के दौरान चोट लगी थी , जब ट्रिपल एच द्वारा समोआ जो ने अपना डेब्यू किया था। उस वक्त समोआ ने सैथ पर अटैक कर दिया था जिसके कारण वो चोटिल हो गए थे।
WWE Live Event रिजल्ट्स, राले: 26 मार्च 2017
WWE के ब्लू ब्रैंड स्मैकडाउन का लाइव इवेंट नॉर्थ कैरोलिना के राले में हुआ। लाइव इवेंट के दौरान स्मकैडाउन लाइव के ज्यादातर स्टार्स एक्शन में नजर आए। शो में डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर, रैंडी ऑर्टन, द मिज़, बैकी लिंच, बैरन कॉर्बिन जैसे सभी बड़े स्टार्स दिखे। जहां विमेंस डीविजन, टैग टीम डीविजन और मेंस डीविजन के मैच हुए। WrestlingInc.com की रिपोर्ट के मुताबिक शो में सबसे ज्यादा समर्थन जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स को मिला। वहीं फैंस ने सबसे ज्यादा द मिज़ और बैरन कॉर्बिन को बू किया।
WWE Live Event रिजल्ट्स, वाइट प्लेंस: 26 मार्च 2017
WWE रैसलमेनिया 33 को शुरु होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। इसी कड़ी में WWE अपने लाइव इवेंट्स का आयोजन करा रही है। WWE रॉ का लाइव इवेंट न्यूयॉर्क के वाइट प्लेंस में देखने को मिला। इस लाइव इवेंट में रॉ के ज्यादातर बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो की सबसे खास बात रही कि इसमें द गेम ट्रिपल एच ने केविन ओवंस और समोआ जो के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा।
साल 2012 में लगभग हील में बदलने वाले थे जॉन सीना PWTorch
को WWE के पूर्व राइटर केविन एर्क ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि क्रिएटिव टीम साल 2012 में जॉन सीना को हील में बदलने वाली थी लेकिन उस वक्त विंस मैकमैहन ने इस फैसले को रद्द कर दिया था। लंबे वक्त से फेस चल रहे सीना ने काफी नाम कमाया है साथ ही 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीतकर रिकॉर्ड की बराबरी की। साल 2010 सीना का अच्छा नहीं गया, कुछ फैंस ने उनका नाम काफी चैंट किया था।
रॉब वैन डैम ने इंडिपेंडेंट सर्किट पर MVP के खिलाफ मैच लड़ा
पूर्व WWE सुपरस्टार और ECW आइकन रॉब वान डैम(RVD) ने कैलिफोर्निया में पैसीफिक कोस्ट रैसलिंग के "हाई टाइड" आयोजन में इन-रिंग एक्शन में वापसी की। RVD ने अपने पूर्व WWE सुपरस्टार एमवीपी को PCW हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए 60 मिनट समय वाले मैच में सामना किया।
डैना ब्रूक से WWE के अधिकारी नाराज़ चल रहे हैं ?
डैना ब्रूक WWE में बैकस्टेज हीट का अगला शिकार हो सकती हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, WWE ने रैसलमेनिया 33 में डैना के लिए बड़ी योजना बनाई थी, जिसमें शार्लेट फ्लेयर के साथ मैच और रॉ विमेंस चैम्पियनशिप के लिए मैच भी शामिल था। हालांकि, उन योजनाओं को WWE ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। डैना ब्रूक रैसलमेनिया से पहले शार्लेट के लिए जॉबर का काम करती आईं और रैसलमेनिया में भी उनका कोई मैच नहीं है।
WrestleMania विमेंस डीविज़न के मैचों को लेकर शार्लेट फ्लेयर का बड़ा बयान
जिम नॉर्टन और सैम रॉबर्ट्स शो के दौरान, शार्लेट फ्लेयर ने कहा कि उन्हें यकीन है कि रॉ और SmackDown विमेंस चैम्पियनशिप मैच दोनों रैसलमेनिया के मेन कार्ड पर होंगे। हाल ही में अफवाह सामने आई थी कि SmackDown विमेंस चैम्पियनशिप किकऑफ शो के दौरान होगी।