ब्रॉक लैसनर को लेकर ट्रिपल एच का चौंकाने वाला बयान, बताई सबसे बड़ी कमजोरी

ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर
ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर

द बंप के हालिया शो मेें WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H)गेस्ट बनकर आए। ट्रिपल एच ने यहां ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) और वाल्टर(WALTER) की तुलना की। ब्रॉक लैसनर इस समय WWE टीवी पर नहीं है। लेकिन फिर भी वो चर्चा में रहते हैं। ट्रिपल एच ने इस बार ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें: 99 WWE सुपरस्टार्स और उनका जन्मदिन कब होता है: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर समेत आपके पसंदीदा रेसलर का जन्म किस साल में हुआ?

ब्रॉक लैसनर को लेकर ट्रिपल एच ने दिया बड़ा बयान

दरअसल ए-किड के खिलाफ वाल्टर को NXT यूके चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। ट्रिपल एच ने इस मैच के बारे में बात की और ब्रॉक लैसनर का उदाहरण दिया। ट्रिपल एच ने वाल्टर की यहां जमकर तारीफ की और WWE में सबसे बेस्ट परफॉर्मर उन्हें बताया। ट्रिपल एच ने कहा कि वाल्टर का रेसलिंग स्टाइल ब्रॉक लैसनर की तरह है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दिया WWE में अपने 36 साल के पुराने दुश्मन को सोशल मीडिया पर मुंह तोड़ जवाब

ट्रिपल एच ने वाल्टर को फिजिकली काफी फिट रिंग में बताया और कहा कि उन्हें हराना काफी मुश्किल किसी भी सुपरस्टार के लिए हैं। वाल्टर काफी हार्ड हिटिंग रेसलर हैं। उनके मूव भी काफी खतरनाक है। ये बात खुद ट्रिपल एच भी बोल चुके हैं। उन्होंने कहा,

वाल्टर किसी की परवाह नहीं करते हैं। वो ये नहीं समझते हैं कि कैसे दिख रहे हैं। वो हमेशा प्रभावशाली रहना चाहते हैं। अगर इस तरह के टैलेंट की बात की जाए तो ब्रॉक लैसनर हमेशा नजर आते हैं। ब्रॉक लैसन हमेशा अपने से छोटे रेसलर के खिलाफ कमजोर साबित हुए है। खासतौर पर स्पीड के मामले में वो फेल हो जाते हैं। अगर आप ब्रॉक लैसनर के मैचों को देखें तो आपको पता चल जाएगा। डेनियल ब्रायन के खिलाफ भी उन्हें हमेशा दिक्कत रही है। ब्रॉक लैसनर काफी तेजी से हार्ड हिटिंग नहीं कर सकते हैं इसलिए उन्हें दिक्कत होती है।

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हालांकि वो इस समय फ्री एंजेट के रूप में काम कर रहे हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट पिछले साल खत्म हो गया था। इस साल वो कभी भी WWE में वापसी कर सकते हैं। WWE के शोज में अभी फैंस की वापसी नहीं हुई है, शायद इसके बाद भी रिंग में ब्रॉक लैसनर कदम रखेंगे। ब्रॉक लैसनर रिंग में आएंगे तो व्यूअरशिप को में भी फर्क पड़ेगा। WWE के रेड ब्रांड का हाल व्यूअरशिप को लेकर काफी बुरा है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।