WWE RAW में ट्रिपल एच के आने का असली कारण सामने आया

Ankit
WWE
WWE

इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में चौंकाने वाली पल तब साममे आया दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने सालों बाद रिंग में वापसी करते हुए WWE के पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ सैंगमेट शेयर किया। दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर बात हुई जबकि रॉ (Raw) के मेन इवेंट में दोनों का मैच बिना रेफरी के हुआ जिसका नतीजा नहीं निकला लेकिन थंडरडॉम को ऑडियंस ने काफी एन्जॉय किया।

ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे

WWE में ट्रिपल एच सबसे बड़े हील के रुप में जाने जाते हैं और उन्होंने अपने करियर को दूसरे रेसलर के लिए कई बार ताक पर रखा है। ट्रिपल एच ऐसे रेसलर हैं जो किसी भी रोल में WWE में काम करने को तैयार हो जाते हैं। ट्रिपल एच का अचानक आना सभी के लिए चौंकने वाला है लेकिन अब सामने आ रहा है कि उनक वापसी क्यों और किस लिए हुई।

WWE RAW में ट्रिपल एच ने क्यों वापसी की?

दरअसल, ट्रिपल एच के आने के बाद से कयास लग रहे हैं कि उनका मैच Royal Rumble या फिर WrestleMania में हो सकता है। अब ट्रिपल एच की एंट्री क्यों हुई उसके लिए फ्लैशबैक में जाना पड़ेगा। इस हफ्ते RAW में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन का मैच होने वाला था और इसी मैच से फीन्ड और ऑर्टन की कहानी को फिर से शुरू होना था। ये इसलिए क्योंकि WWE TLC में रैंडी ऑर्टन ने फीन्ड को जिंदा जला दिया था और फिर एलेक्सा ब्लिस भी RAW में रैंडी ऑर्टन को बोल चुकी थी कि उनके साथ भी वो वैसा ही करें जैसा फीन्ड के साथ किया। ये स्टोरीलाइन का आगाज होने वाला था जिसके लिए ड्रू और रैंडी ऑर्टन का मैच रखा गया।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं

ट्विस्ट तब आया जब WWE के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर कोविड पॉजिटिव पाए गए और अंतिम पलों में WWE के पास कोई प्लान नहीं था। जिसके लिए ट्रिपल एच ने कदम आगे बढ़ाया और रैंडी ऑर्टन पर निशाना साधा। हालांकि दोनों ने अंत में मैच लड़ा। मुकाबले के आखिर में ट्रिपल एच ने अपना हथौड़ा निकाल लिया था तभी उनके स्लेज हैमर ने आग पकड़ ली और लाइट्स ऑफ हो गई। अंधेरा होने के बाद ट्रिपल एच गायब थे लेकिन रैंडी ऑर्टन रिंग में खड़े थे। जैसे ही थोड़ी लाइट वापस आई तभी एलेक्सा ब्लिस नजर आईं। उन्होंने अपने हाथ से एक आग का एक गोला छोड़ा जो सीधा रैंडी ऑर्टन के चेहरे पर गया, इसके बाद ऑर्टन ढेर हुए और फीन्ड-रैंडी ऑर्टन की कहानी को फिर से शुरु किया गया।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं

हमारे हिसाब से ड्रू मैकइंटायर की गैरमौजूदगी और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन को फिर से शुरू करने के लिए WWE ने ट्रिपल एच का इस्तेमाल किया। अब देखना होगा कि क्या ट्रिपल एच को आगे देखा जाएगा या नहीं।

NOTE: इस आर्टिकल में लिखी गई बातें लेखक के निजी विचार हैं, जो स्पोर्ट्सकीड़ा के विचारों को प्रदर्शित नहीं करते

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links