Sports Illustrated ने हाल ही में ट्रिपल एच को इंटरव्यू लिया और उनसे रोमन रेंस को लेकर कई तरह के सवाल किए। ट्रिपल एच ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रोमन रेंस को सबसे लाउड(तेज) रिएक्शन मिलते हैं। द गेम ट्रिपल एच ने कहा, "भले ही लोग रोमन रेंस के बारे में कुछ भी कहते हों, लेकिन वो अपने दम पर टिकटों की बिक्री करवाते हैं। हर शो में उनको सबसे लाउड रिएक्शन मिलता है। काफी लोग कहते हैं कि किस कारण की वजह से रोमन रेंस को अब तक हील नहीं बनाया गया। लेकिन दूसरे नजरिए से देखा जाए तो रोमन रेंस हील की तरह ही हैं"। ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को लेकर आगे बोलते हुए कहा, "एरिना में काफी लोग रोमन रेंस के खिलाफ होते हैं, ऐसे में वो एक हील ही हैं। ऐसे में हम रोमन रेंस को दूसरी तरीके से लोगों के सामने लेकर आते हैं। इंटरनेट की वजह से WWE में भी काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं, इस बात का जवाब देते हुए ट्रिपल एच ने कहा,"इंटरनेट ने पूरी दुनिया को बदल दिया है। अगर आप इंटरनेट पर जाएं तो ऐसे ढेरो लोग मिल जाएंगे जोकि आपकी बात से इत्तेफाक रखते होंगे। वो दिन चले गए जब लोग किसी एक किरदार को प्यार करते थे और किसी एक किरदार से बहुत नफरत करते थे। अगर आप किसी एक स्टार को बुरा दिखाने की कोशिश करेंगे, तो काफी सारे लोग होंगे जिन्हें वो किरदार पसंद आएगा। अगर ट्रिपल एच की बात को विंस मैकमैहन की बात मानें तो लगता है कि रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच में फैंस को रोमन रेंस का हील टर्न देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में WWE रोमन रेंस को फेस बनाना जारी रखेगी। रोमन रेंस को हील बनाने की बातें लंबे समय से चलती आ रही हैं। लेकिन विंस मैकमैहन रोमन रेंस को कंपनी का अगला फेस बनाने चाहते हैं और वो फिलहाल रोमन को हील बनाने के पक्ष में कतई नहीं हैं।