WWE न्यूज: टायसन फ्यूरी ने भविष्य में ब्रॉक लैसनर से फाइट करने के संकेत दिए

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने लास वेगास में हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में टायसन फ्यूरी के पहले WWE मैच की घोषणा कर दी है। वह अपना पहला मैच 31 अक्टूबर को सऊदी अरब में हो रहे क्राउन ज्वेल इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ेंगे।

रिपोर्टर से बात करने के बाद फ्यूरी ने अपने मैच की बात को सही बताया है और उन्होंने कहा है कि वह अगले तीन हफ्ते तक परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला WWE में होने वाले उनके कई मुक़ाबलों में से पहला होगा। फ्यूरी ने रिपोर्टर को बताया कि वह आने वाले समय में केन और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स से मुकाबला कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगा लेने वाले 6 फुट 9 इंच के टायसन फ्यूरी के बारे में 5 बड़ी बातें जो जाननी जरुरी है

फ्यूरी का बॉक्सिंग रिकॉर्ड कमाल का है (29-0-1)। उनका पिछला मुकाबला ओटो वालीन के साथ लास वेगास में पिछले महीने हुआ था। उस मुकाबले में उनकी दाहिनी आंख के ऊपर एक कट लग गया था। फ्यूरी इस चोट को सही करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह तब तक WWE के साथ जुड़़ कर सक्रिय रहना चाहते हैं।

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के मुकाबले के साथ-साथ WWE ने एक और बड़े मुकाबले की घोषणा की है जो केन और ब्रॉक लैसनर के बीच क्राउन ज्वेल में होगा।

एक और मुकाबले की घोषणा की गई है जो कि 10 मैन टैग टीम मैच होगा। इस मुकाबले में 5 रेसलर तो रिक फ्लेयर की टीम के होंगे और 5 हल्क होगन की। अभी तक रिक फ्लेयर के टीम में 2 रेसलर के नाम सामने आए हैं रैंडी ऑर्टन और किंग कॉर्बिन। वहीं दूसरी ओर हल्क होगन की टीम में सैथ रॉलिंस और रुसेव का नाम सामने आया है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं