WWE में ऐसे कम ही स्टार्स हैं जो जाने के बाद वापसी करने में सफल हो पाते हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा उदाहरण भी हमारे सामने ब्रॉक लैसनर के रूप में मौजूद है। वो कई बार WWE से जा चुके और हर बार WWE को उन्हे बुलाना पड़ा है। अब पता चल रहा है की पूर्व स्टार जॉन मॉरिसन को भी WWE वापिस चाहती है। उनके बारे में खबरों के अनुसार विंस मैकमैहन सबसे पूछ रहे हैं की जॉन कहाँ है। वैसे आपको बता दें की जॉन अभी लूचा अंडरग्राउंड में हैं। कुछ दिनों पहले मॉरिसन ने भी इस बारे में अपने विचार खुलके रखे थे। उन्होने कहा,"मैं जब WWE में था तब मैं सभी स्टार्स से लड़ा, और जब मुझे लगा की जाना चाहिए तब मैंने जाने का फैसला भी लिया। "मैंने वापिस आने के भी प्लैन्स भी बनाए थे। मुझे लगता है की मेरी वापसी हो सकती है। हमारे पेशे में कुछ भी हो सकता है। तो आगे देखते हैं की मेरा करियर कहाँ जाता है। मैं सैथ रॉलिन्स के साथ एक मैच चाहता हूँ।" जॉन मॉरिसन ने इसी इंटरव्यू में कहा था की वो 10 सालों बाद रोमन रेन्स से लड़ना चाहेंगे क्योंकी शायद तभी इतने सालों बाद रेन्स सही से लड़ना सीख सकते हैं।