Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं और इस महीने के अंत में उन्हें चैंपियन बने हुए 3 साल पूरे हो जाएंगे। हालांकि हाल ही में रेंस को लेकर जो रिपोर्ट आई है, वो बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। इस बात को रिपोर्ट किया जा रहा है कि समरस्लैम (SummerSlam 2023) में रेंस चोटिल हो गए थे।
ट्राइबल चीफ की इंजरी कितनी गंभीर है या आखिर उन्हें कहां चोट लगी है इसे लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते होने वाले SmackDown के जरिए रेंस या WWE द्वारा उन्हें लेकर अपडेट दिया जा सकता है। इस बीच फैंस के मन में यह डर बैठ गया है कि Roman Reigns की चोट इतनी गंभीर नहीं हो कि उन्हें अपना टाइटल ही ड्रॉप करना पड़ जाए।
फैंस का ऐसा सोचना बिल्कुल भी गलत नहीं है क्योंकि पहला भी ऐसा हुआ है जब किसी चैंपियन चोटिल होने के कारण अपना टाइटल छोड़ना पड़ा है। फिन बैलर, डेनियल ब्रायन, सैथ जैसे स्टार्स को ऐसा करना पड़ चुका है। यहां तक कि Roman Reigns को खुद एक बार अपना WWE टाइटल छोड़ने पर मजूबर होना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम आपको उसी पल के बारे में बताने वाले हैं जब रोमन ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ने का ऐलान किया।
WWE में Roman Reigns ने कब अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ड्रॉप कर दिया था?
रोमन रेंस साल 2018 में हुए WWE SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इस बीच 22 अक्टूबर 2018 को Raw के एपिसोड में ट्राइबल चीफ ने हज़ारों फैंस के सामने दिल दहला लेने वाली खबर सभी को सुनाई थी, जिसे सुनकर सभी की आंखें भी नम हो गई थी।
WWE Raw की शुरुआत रोमन रेंस ने की थी और जब वो रिंग में आए तो उन्हें फैंस की तरफ से बू का सामना करना पड़ा था। गौर करने वाली बात यह थी कि रेंस अपने नॉर्मल कपड़ों में नहीं थे, बल्कि उन्होंने ब्लैक शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। वो क्या बोलने वाले थे यह किसी को भी नहीं पता था और इस बीच उनकी आंखें लाल थी। रेंस ने बोलना शुरू किया और कहा,
"मेरा असली नाम जोई है और मैं 11 साल से ल्यूकीमिया के साथ जी रहा हूं। मुझे बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि यह वापस वापस आ गया है और मैं बतौर पर चैंपियन कंटीन्यू नहीं कर पाऊंगा। इसी वजह से मुझे अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ेगा (Relinquish)।
इसके बाद रेंस ने फैंस को शुक्रिया कहा और अपनी चैंपियनशिप को रिंग में ही छोड़कर चले गए। जो फैंस शुरुआत में रोमन को बू कर रहे थे उन्हीं फैंस ने 'Thank You, Roman' के चैंट्स भी लगाए। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ स्टेज पर रेंस से मिले। यहां पर तीनों गले मिले और साथ ही सैथ रॉलिंस के आंंखों निकले।
रेंस जब बैकस्टेज गए तब रॉलिंस के अलावा ट्रिपल एच, पॉल हेमन, शॉन माइकल्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत कई सुपरस्टार्स रेंस से मिले। इस बीच कई WWE दिग्गजों की आंखों को नम देखा गया। यह एक ऐसी खबर थी जिसे सुनकर किसी को भी यकीन नहीं हुआ, क्योंकि Roman Reigns की वापसी कब होगी इसका पता किसी को नहीं था।
