ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ?

आज की स्मैकडाउन और लगभग हर हफ्ते की स्मैकडाउन में एक बात अच्छी होती है, और वो है इस शो का छोटा होना। यहाँ शो दो घंटे के आसपास ही लंबा रहता है। आज भी कई अच्छे सेग्मेंट हुए और कहा जा सकता है की इस शो में बिल्कुल भी ठहराव नहीं था। विमेन्स से लेकर अंत में जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स का सेग्मेंट भी बेहतरीन रहा। आज क्लीवलैंड में द मिज़ अपनी पत्नी मरीस के साथ आए और उन्होने हमेशा की तरह अपनी तारीफ की, उन्होने फिर यहाँ के लेजेंड बास्केटबॉल खिलाड़ी लब्रोन जेम्स की इंसल्ट की, फिर वहाँ डॉल्फ आ गए, और उन्होने कहा की अगर मिज़ उनसे एक बार इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल के लिए लड़ें तो वो अपना पूरा करियर भी दाव पर लगाने के लिए तैयार हैं। लेकिन ये आज का मेन इवैंट नहीं था, आज के मेन इवैंट में डीन एम्ब्रोज़ का सामना एजे स्टाइल्स से हुआ। इस मैच में डीन की हार हुई। रिंग के बाहर बैठे जॉन सीना को एजे ने फालतू में थप्पड़ मारा, और उन्होने बदला लेना चाहा, बस इसी चक्कर में डीन की हार हुई। इसके बाद डीन गुस्से में सीना के पास गए और उन्होने भी सीना को पंच मारा, इससे सीना को गुस्सा आ गया और उन्होने एजे और डीन दोनों को एए दे दी। इसके बाद टीवी दर्शकों के लिए स्मैकडाउन का अंत हुआ लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए शो खत्म नहीं था। इसके बाद रैंडी ऑर्टन और डॉल्फ ज़िगलर की टीम का सामना द मिज़ और ब्रे वायट की टीम से हुआ। इस लड़ाई में टीम रैंडी की जीत हुई। अंत में डॉल्फ ने कहा की शायद वो आखरी बार क्लीवलैंड में हों, और उन्होने लोगों का शुक्रिया अदा किया।