कर्ट एंगल ने साल 2006 में WWE क्यों छोड़ी थी ?

कर्ट एंगल ने WWE से अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी और अब वो वापस इसी से जुड़ गए हैं।एक छोटे से कामयाब एमैच्योर रैसलिंग करियर जहां उन्होंने ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 1998 में कंपनी में डेब्यू किया। दो साल के भीतर ही एंगल वर्ल्ड चैंपियन बन गए और उनका फ्यूड स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच, द रॉक, क्रिस जैरिको और क्रिस बेन्वा जैसे टॉप स्टार्स से हुआ। जब तक एंगल WWE में रहे तब तक वो बेहतरीन मैचेस देते रहे। चाहे वो अमेरिकन हीरो के रूप में उनका किरदार हो, उन्होंने उसे बखूबी निभाया। WWE में उनका करियर ग्राफ हमेशा ऊपर की ओर बढ़ता रहा, लेकिन इससे उनके शरीर को भारी नुकसान हुआ। 1996 ओलंपिक्स ट्रायल के दौरान उनके गर्दन में चोट लगी और फिर जब तक वो WWE में रहे उन्हें ये चोट परेशान करती रही। एंगल समझ गए कि उनका शरीर अब ज्यादा समय तक उनका साथ नहीं दे सकता और इसलिए उन्होंने विंस मैकमैहन से कहा कि वो पार्ट टाइमर के रूप में काम करना चाहेंगे। ब्रॉक लैसनर के पहले किसी को पता नहीं था कि पार्ट टाइमर का कैसे इस्तेमाल किया जाता है और ऊपर से एंगल कंपनी में छह साल बीता चुके थे। उस समय TNA की लोकप्रियता बढ़ रही थी और वो हर हफ्ते बढ़िया शो पेश कर रहे थे। उन्होंने स्पाइक टीवी से बात कर के उनका टाइमस्लॉट शनिवार रात को कर दिया था और बाद में उसकी लोकप्रियता बढ़ने के बाद उसे गुरुवार रात को कर दिया गया। रैसलिंग की दुनिया मे TNA बड़े कदम बढ़ा रही थी और कर्ट एंगल का ध्यान इसकी ओर आया। रैसल टॉक टीवी से बात करते हुए कर्ट एंगल ने काज, “उस समय TNA काफी लोकप्रिय हो रहा था। मुझमें छोटी कंपनी जिसकी लोकप्रियता बढ़ रही थी उसका हिस्सा बनने की इच्छा पैदा हुई। मेरे पास इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रहा। विंस मैकमैहन चाहते थे कि मैं फुल टाइम काम करूँ और ये संभव नहीं था। जॉन सीना को देखकर मुझे हैरानी होती है कि उन्होंने 11 सालों तक कैसे काम कर लिया।” कर्ट एंगल ने WWE में अपने बढ़ते हुए करियर को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उनका शरीर इसके बोझ को सहन नहीं कर पा रहा था। ऐसा ही उन्होंने रैसलटॉक टीवी पर कहा। एंगल पर प्रतिबंधित चीज़ों के सेवन का आरोप लगता रहा है और पिछले साल एक ब्लॉग में उन्होंने इसका आरोप WWE डिपार्टमेंट पर लगाया। अपनी वेबसाइट पर एंगल ने बताया, “जब तक मुझे पता चलता मुझे नशे की लत लग चुकी थी। ये बात मैंने WWE से छुपाये रखी और उस समय वो आज की तरह ड्रग टेस्टिंग नहीं किया करते थे। इसके बाद अगले दो सालों में मैंने अपनी गर्दन दो बार तुड़वाई और मेरी शादी भी टूटी, ऐसे में मुझे बहुत अकेला महसूस हुआ। मुझे लगा कि मैं WWE के बिजी शेड्यूल में अपने आप को ढाल नहीं पाऊंगा और विंस मैकमैहन पर बोझ बना रहूंगा। इसलिए मैंने कंपनी छोड़ने की गुजारिश की।” नशे की आदत के कारण एंगल ने WWE को छोड़ा। जैरिको पॉडकास्ट पर बात करते हुए एंगल ने कहा कि विंस हमेशा मेरी मदद करना चाहते थे, लेकिन वो कभी मेरी हालत समझ नहीं पाएं। मैकमैहन से उनकी आखरी मुलाकात खराब रही और वहीं सबकुछ खत्म हुआ। मैकमैहन ने कहा, "हम हमारी देख रेख में एक ओलंपिक हीरो को मरते हुए नहीं देख सकते।" कर्ट एंगल TNA से साल 2006 में जुड़ गए, जहां उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की और TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। TNA में कर्ट एंगल एक सुपरस्टार थे लेकिन उनके अनुसार ये उनका सबसे अच्छा काम नहीं था। कर्ट एंगल ने कहा, “मैं वहां का राजा था। मैं वहां पर काम अपने हिसाब से किया करता था। समोआ जो, एजे स्टाइल्स और स्टिंग जैसे रैसलर्स के साथ काम करने में मजा आया।" आखिरकार अंत मे इस ओलंपिक हीरो को अपने हिसाब से काम करने का मौका मिला और वो बड़े स्टार्स के साथ काम करने लगे। लेकिन उन्हें हमेशा के लिए उनकी परेशानियों से छुटकारा नहीं मिला। कर्ट एंगल ने WWE में हासिल की अपनी उपलब्धियों को वापस TNA में दोहराई। वहां पर वो चैंपियन बने लेकिन अपनी ज़िंदगी नहीं बदल पाएं। अगले चार साल में उन्हें पांच DUI मिले और साल 2013 में ड्रग और शराब की लत के कारण उन्हें रीहैब में जाना पड़ा। रीहैब के बाद उनकी स्तिथि में सुधार हुई। अबतक एंगल ने शराब और ड्रग को हाथ नहीं लगाया है। कर्ट एंगल ने अपने अंदर के राक्षसों को हराकर WWE में वापसी की और अब वो मंडे नाईट रॉ के जनरल मैनेजर हैं। लेखक: रोहित, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी