रैसलिंग ऑब्जर्वर ने WrestleMania 32 को साल का सबसे घटिया रैसलिंग शो करार दिया

WWE का साल का सबसे बड़ा मेगा इवेंट रैसलमेनिया 32 में इस साल सबसे ज्यादा लोग देखने आए थे, लेकिन WOW ने उस शो को साल का सबसे घटिया शो करार दिया। शो को बुकिंग और लेंथ को देखते हुए सबसे खराब शो करार दिया गया। WON के अवार्ड्स ऑब्जर्वर की व्यियुवरशिप को देखते हुए तय किए गए और फैंस ने अपनी पसंद के हिसाब से वोट किए है। पिछले कुछ सालों से यह बात भी सामने आई है कि WOW हमेशा ही अपने अवार्ड्स में जापानी रैसलिंग को फ़ेवर करते हैं, खासकर मैच ऑफ द ईयर, रैसलर ऑफ द ईयर और प्रोमोशन ऑफ द ईयर के अवार्ड में। WWE को कई बार बुरी गिमिक, बेकार वीकली शो जैसे अवार्ड भी मिले है। डेव मेल्ट्जर TNA से ज्यादा WWE की ज्यादा आलोचना करते हैं। रैसलमेनिया 32 पूर्ण बहुमत से साल का सबसे बुरा शो बना है। उसके और सेकेंड नंबर पाए रहे TNA बाउंड फॉर ग्लोरी में 3 गुना वोट का अंतर है। नीचे आप वोटिंग के हिसाब से साल के 10 सबसे बुरे शो की लिस्ट देख सकते हैं। 1- रैसलमेनिया 32 2- TNA बाउंड फॉर ग्लोरी 3- बैलेटर ग्रेसी 4 - ट्रिपलमेनिया 5- WWE क्लैश ऑफ चैम्पियंस 6 - TNA वन नाइट ओन्ली 7- WWE फास्टलेन 8- TNA नॉकआउट्स नॉकडाउन 9- ROH बेस्ट इन द वर्ल्ड 10- UFC 200 इस साल के रैसलमेनिया में अभी 1 महिना बाकी है और अभी तक सिर्फ गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर का मैच ही कंफ़ार्म हुआ है। हालांकि यह बात अभी तय नहीं हुई है कि उनका मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा या नहीं। अब सारा दबाव WWE के ऊपर है कि कैसे वो पिछले साल की गलती को कैसे सुधारते है और फैंस को एक यादगार शो किस तरह देते है। हम बस इस बात की उम्मीद ही कर सकते है की WWE इस साल अच्छी बुकिंग लेकर आएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications