5 कारण क्यों गोल्डबर्ग WrestleMania 36 में रोमन रेंस को 'स्पीयर बनाम स्पीयर' मैच में नहीं हरा पाएंगे

Roman Reigns IS NEXT!

सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग ने ब्रे वायट को हरा दिया था। वह नए यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं मगर फैंस को ये बात ज्यादा पसंद नहीं आई। WWE यूनिवर्स चाहता था कि द फीन्ड लंबे समय तक चैंपियन बनकर रहे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्मैकडाउन में रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग को चैलेंज किया और अब WWE ने इन दोनों रेसलर्स के बीच एक रेसलमेनिया मैच भी बुक कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जॉन सीना की धमाकेदार वापसी और WrestleMania के लिए हुए बड़े ऐलान के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

इस मैच में रेंस के जीतने की सम्भावना काफी ज्यादा है। हालांकि गोल्डबर्ग एक बार फिर से फैंस को चौंकाते हुए ये मैच जीत सकते हैं। आइये जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में जिनसे विंस मैकमैहन गोल्डबर्ग को ये मैच जीतने नहीं देंगे।

#5 गोल्डबर्ग रेसलमेनिया के बाद WWE से कुछ समय के लिए चले जायेंगे

इस बात को सभी जानते हैं कि गोल्डबर्ग एक पार्ट टाइम रेसलर हैं। वह ज्यादा समय तक WWE के लिए काम नहीं करते हैं। बल्कि सिर्फ उन्ही शोज के लिए वापसी करते हैं जिसमें लड़ने के लिए उन्हें ज्यादा पैसे मिले।

सऊदी अरब के शोज में गोल्डबर्ग की वापसी से WWE यूनिवर्स काफी खुश था। रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा पे-पर-व्यू होता है और शायद इसके बाद गोल्डबर्ग कंपनी से चले जायेंगे।

अगला सऊदी अरब शो इस साल के अंत में होगा और मुमकिन है कि इस दौरान ही गोल्डबर्ग रिंग में अपनी वापसी करेंगे। इस वजह से वह रेसलमेनिया में हार सकते हैं।

#4 वापसी के बाद से ही रोमन रेंस ने कोई टाइटल नहीं जीता है

रोमन रेंस ने पिछले साल ल्यूकीमिया से अपनी वापसी की थी। हालांकि अभी तक उन्होंने किसी भी टाइटल को नहीं जीता है। WWE ने उन्हें टाइटल सीन से पूरी तरह से दूर रखा हुआ था। मगर अब रेसलमेनिया में वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इस टाइटल को उन्होंने कभी नहीं हारा था। ये उन्हें ले लिया गया था।

द बिग डॉग कंपनी के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं और उन्हें ज्यादा समय तक टाइटल से दूर नहीं रखा जा सकता है। इसलिए विंस रेसलमेनिया में उन्हें नया यूनिवर्सल चैंपियन बनाएंगे।

#3 स्पीयर बनाम स्पीयर मुकाबले में खड़े उतरने के लिए

रोमन रेंस और गोल्डबर्ग स्पीयर का इस्तेमाल करते हैं। ये मूव काफी ताकतवर है। सुपर शोडाउन में स्पीयर और जैकहैमर के कारण ही वायट की हार हुई। इसी तरह रेंस ने भी स्पीयर का इस्तेमाल करते हुए कई रेसलर्स को हराया है।

गोल्डबर्ग जहां WCW के सबसे ताकतवर रेसलर हैं। वहीं रेंस WWE के नए चेहरा हैं। स्पीयर बनाम स्पीयर के इस मैच में रेंस का जीतना जरूरी है ताकि वह एक तरह से इस मूव को गोल्डबर्ग से छीन लें।

#2 फिर से रोमन रेंस को मेन इवेंट में डालने के लिए

काफी लंबे समय से रोमन रेंस ने टाइटल जीतने के साथ साथ किसी बड़े शो को मेन इवेंट भी नहीं किया है। एक समय था जब रेंस लगातार रेसलमेनिया को हैडलाइन करते थे। मगर ल्यूकीमिया के कारण उन्हें कंपनी से कुछ समय के लिए जाना पड़ा। इस वजह से पिछले साल द बिग डॉग रेसलमेनिया के मेन इवेंट में नहीं दिखे।

अगर रेंस, गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो वह बड़ी ही आसानी से कंपनी में अपना मेन इवेंट वाला स्टेटस पा लेंगे।

#1 गोल्डबर्ग को चैंपियन सिर्फ इसलिए बनाया गया था ताकि वह रोमन रेंस के खिलाफ हार सके

सुपर शोडाउन में WWE ने एक बड़ा दाव खेला था। द फीन्ड से चैंपियनशिप को लेना फैंस की समझ में नहीं आया। वायट इस समय सबसे मशहूर रेसलर्स में से एक हैं और फैंस यही जानना चाहते थे कि उनसे टाइटल क्यों लिया गया।

अफवाहों के अनुसार गोल्डबर्ग को चैंपियन सिर्फ इसलिए बनाया गया था ताकि वह रेंस के खिलाफ इसे हार सके। आगे चलकर फैंस को द बिग डॉग बनाम द फीन्ड देखने को भी मिलेगा। मगर अभी के लिए, फैंस को गोल्डबर्ग बनाम रेंस ही दिखेगा।

जब रेंस चैंपियन बन जायेंगे तो इससे WWE में फिर से एक बड़ा बदलाव आएगा। फैंस उन्हें इस समय पसंद करते हैं और शायद इस बार रेंस को चैंपियन के तौर पर वो इज्ज़त मिलेगी जिसकी तलाश WWE को है।