WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए
अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए

WWE रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है और उसमें लगातार बड़े बदलाव होते रहते हैं जिसके कारण कई प्रकार की खबरें एवं अफवाहें आती रहती हैं। इन अफवाहों से ही रेसलिंग जगत में नयी ऊर्जा एवं सोच का संचार होता है। इनमें से कुछ अफवाहें अच्छी होती हैं जिनका सभी स्वागत करते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे कम समय तक WWE चैंपियन रहे हैं

वहीं ऐसी खबरें या अफवाहें भी आती हैं जो फैंस को नाखुश कर देती हैं। इससे सबको नुकसान होता है लेकिन फैंस हमेशा उन खबरों एवं अफवाहों पर ध्यान देते हैं जिनसे उन्हें एवं बिजनस में कुछ रोमांच आए। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही अफवाहों के बारे में बात करने वाले हैं जो सच होनी चाहिए और जिन्हें सच नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए

#5 अफवाह जो सच साबित होनी चाहिए: WWE के एक क्रिएटिव सुझाव पर रैंडी ऑर्टन का रिएक्शन

रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल इस समय एक टैग टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। ऐसी जानकारी बाहर आई है कि रैंडी ऑर्टन की डेढ़ साल तक चली कहानी के WrestleMania में अजीब तरह से खत्म होने के बाद WWE ने उन्हें मैट रिडल के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम करने का सुझाव दिया था जिसे ऑर्टन ने मान लिया।

ऐसी खबरें हैं कि रैंडी भी रिडल के साथ काम करना चाहते थे और इस हफ्ते एवं पिछले हफ्ते के प्रदर्शन को अगर ध्यान में रखा जाए तो ये कहा जा सकता है कि दोनों बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। इससे फैंस को एंटरटेनमेंट प्राप्त हो रहा है जो एक अच्छी बात है और इसे जारी रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE SmackDown से दूर हुए डेनियल ब्रायन अपने काम को कर सकते हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 गलत साबित होनी चाहिए: ओटिस WWE से दूर हो सकते हैं

जॉन सीना के पिता ने हाल में बॉस्टन रेसलिंग एमडब्लूएफ डैन मिराड के साथ बातचीत में ये कहा कि ओटिस WWE को छोड़ने वाले अगले रेसलर हो सकते हैं। यदि इस बात को थोड़ा ध्यान से देखा जाए तो ये सच हो सकती है पर ऐसा होना नहीं चाहिए क्योंकि ओटिस अब कुछ अच्छा काम कर रहे हैं।

2020 में वो फैंस के बीच लोकप्रिय थे लेकिन उसके बाद उनका ग्रुप टूट गया और वो इस समय चैड गेबल के साथ काम कर रहे हैं। इनका किरदार कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है तो ऐसे में वो कंपनी के साथ कब तक हैं इसकी कोई स्पष्ट घोषणा नहीं कर सकता है। ये बेहद खराब होगा पर ऐसा हो सकता है।

#3 अफवाह जो सच साबित होनी चाहिए: सीएम पंक WWE के बाहर एक बैकस्टेज रोल में दिलचस्पी रखते हैं

सीएम पंक वो रेसलर हैं जिनका इस्तेमाल कभी भी रेसलिंग में एक्साइटमेंट ला सकता है। WWE से दूर हुए सीएम पंक ने अबतक रिंग में वापसी नहीं की है पर क्या वो बैकस्टेज किसी रोल में वापसी करना चाहेंगे? अगर पंक के जवाब पर ध्यान दिया जाए तो वो इसके लिए तैयार हैं और वो इसपर ध्यान देंगे।

WWE Backstage में वो एक एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे और उस दौरान भी वो WWE के एम्प्लॉई नहीं थे। अगर वो किसी भी अन्य रोल में आते हैं तो भी उससे रेसलिंग जगत को फायदा होगा और पंक को फैंस रेसलिंग में किसी प्रकार के काम में देख सकेंगे जो एक अच्छी बात है।

#2 गलत साबित होनी चाहिए: एजे स्टाइल्स को इस वजह से WrestleMania के बाद इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था

इस वजह से WrestleMania के बाद इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था
इस वजह से WrestleMania के बाद इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था

रेसलिंग आब्जर्वर के ब्रायन एल्वरेज के मुताबिक एजे स्टाइल्स को टीवी पर मौका इसलिए नहीं मिल रहा था क्योंकि क्रिएटिव टीम ने उनके लिए कोई कहानी या लड़ाई की दिशा तय नहीं की थी। एजे स्टाइल्स वो रेसलर हैं जो अपने काम से हर किसी को फायदा पहुँचाते हैं इसलिए इनका रिंग में ना होना थोड़ा हैरान करता है।

एजे स्टाइल्स इस हफ्ते Raw में नजर आए लेकिन अगर एक चैंपियन, और वो भी ग्रैंड स्लैम चैंपियन के पास लड़ाई के लिए मौके नहीं थे तो ये बेहद चौंकाने वाली बात है। WWE को अपने क्रिएटिव निर्णय थोड़ा ध्यान से लेने होंगे क्योंकि ये उनके बारे में एक बुरी छवि प्रस्तुत करता है जो ठीक नहीं है।

#1 अफवाह जो सच साबित होनी चाहिए: SmackDown से दूर होने के बाद डेनियल ब्रायन के लिए संभावित मौके

डेनियल ब्रायन SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को हार गए थे। इसका अर्थ ये हुआ कि मैच की शर्त के मुताबिक अब उन्हें SmackDown से दूरी बनानी होगी। ऐसे में उनके पास Raw एवं NXT ही दो विकल्प हैं और NXT ब्रैंड ही उनके लिए सही रहेगा।

ऐसी खबरें हैं कि वो स्वयं भी NXT का हिस्सा बनना चाहते हैं। जब वो इस शो का हिस्सा होंगे तो उससे कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इससे एक्शन अच्छा होगा और उनका काम अन्य रेसलर्स को अपने हुनर को दिखाने का मौका प्रदान करेगा। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो उनके ज्ञान से लाभ पा सकते हैं।