WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

WWE अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और गलत साबित होनी चाहिए
WWE अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और गलत साबित होनी चाहिए

WWE अब फास्टलेन (Fastlane) के करीब है और रेसलमेनिया (WrestleMania) भी अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या WWE कुछ ऐसा करती है जिससे एक्शन बेहतर हो जाए। इस बीच रेसलिंग की दुनिया में कई खबरें ऐसी भी थी जो काफी पसंद की गई जबकि कई अन्य ने सबको हैरान कर दिया।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए

इस समय ऐसा एक्शन हो रहा है कि कई ऐसे रेसलर्स वापसी कर सकते हैं जिन्हें एक समय पर WWE ने बाहर का रास्ता दिखाया था। WWE अपने काम को लेकर काफी विवादों में रही है लेकिन उसने एक्शन को ना तो कम किया है और ना ही अपने काम से सुर्खियों से दूरी बनाई है। आइए आपको उन अफवाहों के बारे में बताते हैं जो सच होने चाहिए और वो भी जिन्हें सच नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है

#5 सच साबित होनी चाहिए: WWE पूर्व सुपरस्टार एन्जो अमोरे और बिग कैस को साइन कर सकती है

youtube-cover

बिग कैस और एन्जो अमोरे वो रेसलर्स हैं जिन्होंने अपने समय में काफी अच्छा एक्शन किया लेकिन उसके बावजूद उन्हें WWE छोड़नी पड़ी थी। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि एन्जो पर कुछ आरोप लगे थे जिसके बारे में उन्होंने WWE को नहीं बताया था। वो अब इन आरोपों से बरी हो गए हैं।

बिग कैस को भी बैकस्टेज हुई परेशानियों के कारण रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद खबरें आई कि ट्रिपल एच बिग कैस को वापस लाना चाहते थे लेकिन उन्हें वो मौका नहीं मिला। अब ऐसी खबरें हैं कि WWE इन दोनों को वापस लाने की तैयारी कर रहा है जो रेसलर्स एवं रेसलिंग के लिए काफी अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँ

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 गलत साबित होनी चाहिए: WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले हार जाएंगे

youtube-cover

WWE सुपरस्टार जॉन सीना के पिता ने हाल में एक शो में शिरकत की जहाँ उन्होंने रेसलिंग के एक बड़े मैच को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। जॉन सीना के पिता के मुताबिक अगर WWE बॉबी लैश्ले को हार दिला देती है तो उससे बॉबी एक मिडकार्ड रेसलर बन जाएंगे जो उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

ऐसे में जरूरी है कि बॉबी इस मैच को जीतें और अगर फैंस WrestleMania में दिखाई देते हैं तो उससे बॉबी के किरदार एवं करियर को अच्छा पुश मिलेगा। रेसलिंग में बॉबी ने काफी काम किया है और अब समय है उन्हें वो मौके देने का जिसके वो हकदार हैं। ये देखना होगा कि WWE जॉन सीना के पिता की बातों को ध्यानपूर्वक सुनता है या नहीं।

#3 सच साबित होनी चाहिए: WWE WrestleMania में पाँच बड़े मैच करने वाली है

ये बात अबतक सब जान चुके हैं कि WWE WrestleMania में पाँच बड़े मैच करने वाली है। वो मैच हैं, यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ऐज बनाम रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले बनाम ड्रू मैकइंटायर, साशा बैंक्स बनाम बियांका ब्लेयर, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम शेन मैकमैहन एवं रैंडी ऑर्टन बनाम द फीन्ड जिसमें कोई गिमिक जरूर होगा।

इन मैचों के कारण आपको शो को देखने का मन करेगा जिसके कारण कंपनी को मुनाफा होगा। अब ये देखना है कि क्या WWE अपनी कहानियों को बेहतर करेगी या ये मैच रोमांचित करेंगे लेकिन इससे जुड़ा प्रदर्शन लोगों को निराश कर देगा।

#2 गलत साबित होनी चाहिए: एंड्राडे की WWE के साथ स्थिति

WWE ने एंड्राडे को रिलीज करने से इंकार कर दिया है। ऐसी खबरें आई थी कि एंड्राडे ने WWE से अपने रिलीज की बात कही थी लेकिन विंस ने उनकी रिक्वेस्ट को मानने से इंकार कर दिया है। अगर इसको सच माने तो ये बेहद हैरान करने वाली बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि एंड्राडे को एक समय पर अगला बड़ा सितारा माना जा रहा था।

ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि पिछले हफ्ते Raw के दौरान एंड्राडे काफी अजीब सी स्थिति में दिख रहे थे। ये एक बुरी खबर है खासकर इसलिए क्योंकि एंड्राडे को पुश करने के साथ साथ एक समय पर बड़ा स्टार समझा जाता था लेकिन उन्हें विंस के बदले हुए मूड ने परेशान कर दिया है। अब क्या वो भी AEW का रुख करेंगे?

#1 सच साबित होनी चाहिए: WWE चेयरमैन के टीवी पर ना आने की वजह सामने आई

WWE के चेयरमैन ने एट्टीट्यूड एरा को लोकप्रिय बनाने में एक अहम भूमिका निभाई। अब जब समय बदल गया है तो उन्होंने रिंग और कैमरा से दूरी बना ली है। उनके काम को देखते हुए ये एक सही फैसला है क्योंकि वो WWE के हर फैसले में सबसे अहम योगदान रखते हैं। वो पहले भी बेहद कम ही टीवी पर आना चाहते थे लेकिन हाल में उनका टीवी पर समय बेहद कम हो गया है।

ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि क्या ये फैसला उम्र के कारण लिया गया या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। ऐसी खबरें हैं कि विंस अब खुद को टीवी के लिए फिट नहीं मानते हैं और इसलिए वो दूसरों को मौके दिए जाने की पैरवी करते हैं। अब वो रिंग में कब नजर आएँगे ये कह पाना मुश्किल है।