WWE के 4 वर्तमान सुपरस्टार्स जो बिना चैंपियनशिप के भी किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बनाने की क्षमता रखते हैं 

WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो अपने दम पर किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बनाने की क्षमता रखते हैं
WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो अपने दम पर किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बनाने की क्षमता रखते हैं

WWE में किसी भी सुपरस्टार को सफल बनाने में कई चीज़ों का हाथ होता है। सुपरस्टार्स को सफल होने के लिए अच्छे कैरेक्टर के साथ अच्छी स्टोरीलाइन की भी जरूरत पड़ती है। वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कंपनी सफल बनाने के लिए उन्हें चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनाती है। कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो सालों तक रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा होने की वजह से काफी अनुभवी हो गए हैं।

यही कारण है कि काफी अनुभवी होने की वजह से इन सुपरस्टार्स को सफल बने रहने के लिए स्टोरीलाइन पर निर्भरता कम हो जाती है। यही नहीं, ये सुपरस्टार्स अपने अनुभव का इस्तेमाल करके बिना किसी चैंपियनशिप के भी किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बनाने की क्षमता रखते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि बिना किसी चैंपियनशिप के भी किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बनाने की क्षमता रखते हैं।

4- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस वर्तमान समय में Raw में WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हैं। हालांकि, वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने से पहले रॉलिंस लंबे समय तक किसी चैंपियनशिप पिक्चर में दिखाई नहीं दिए थे। रॉलिंस को लंबे समय तक चैंपियनशिप पिक्चर से दूर रहने के बावजूद भी इस चीज़ का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था। वहीं, इस दौरान रॉलिंस का सिजेरो, ऐज जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ हुआ फ्यूड काफी शानदार साबित हुआ था।

यह चीज दर्शाती है कि रॉलिंस को किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बनाए रखने के लिए चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है। रॉलिंस अपने स्टोरीलाइंस को इसलिए भी रोचक बना पाते हैं क्योंकि उनकी प्रोमो स्किल्स काफी अच्छी है और अपने प्रोमो स्किल्स का इस्तेमाल करके रॉलिंस अपने स्टोरीलाइंस को काफी अच्छी तरह बिल्ड करते हैं। बता दें, जनवरी 2022 में होने जा रहे Day 1 पीपीवी में रॉलिंस WWE चैंपियनशिप मैच में बिग ई और केविन ओवेंस का सामना करते हुए दिखाई देंगे।

3- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स एक और सुपरस्टार हैं जिन्हें किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए चैंपियनशिप की जरूरत नहीं पड़ती। भले ही, स्टाइल्स वर्तमान समय में टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हो लेकिन WWE में उनके कई बेहतरीन सिंगल्स फ्यूड देखने को मिल चुके हैं।

पिछले साल स्टाइल्स का द अंडरटेकर के खिलाफ हुआ फ्यूड काफी रोचक था और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 36 में शानदार मैच भी देखने को मिला था। बता दें, स्टाइल्स ना केवल किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बना सकते हैं बल्कि वो इतने शानदार परफॉर्मर हैं कि वो साधारण इन-रिंग स्किल्स वाले सुपरस्टार्स के साथ मिलकर भी बेहतरीन मैच दे सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले को WWE में वापसी के बाद शुरूआत में कुछ खास बुकिंग नहीं मिली थी लेकिन MVP के साथ आने के बाद लैश्ले को बेहतर पुश दिया जाने लगा। यही नहीं, वर्तमान समय में लैश्ले WWE के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।

यही वजह है कि जब भी बॉबी लैश्ले का किसी सुपरस्टार के खिलाफ फ्यूड शुरू होता है तो फैंस यह जानना चाहते हैं कि वो सुपरस्टार लैश्ले के डोमिनेंस को कितनी हद तक चुनौती दे पाएगा। देखा जाए तो लैश्ले अपनी आक्रामकता का इस्तेमाल करके किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बना सकते हैं और इस चीज़ में लैश्ले के मैनेजर MVP भी अपने प्रोमो स्किल्स के जरिए उनकी काफी मदद करते हैं।

1- WWE सुपरस्टार ऐज

ऐज एक ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जिनके पास बेहतरीन माइक स्किल्स मौजूद है और यही वजह है कि उनके प्रोमो काफी शानदार होते हैं। यही नहीं, ऐज ना केवल किसी भी स्टोरीलाइन को रोचक बनाने की क्षमता रखते हैं बल्कि उनके मैच के दौरान भी स्टोरीलाइन देखने को मिलती है।

बता दें, ऐज वापसी के बाद से ही रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ बेहतरीन फ्यूड में दिखाई दे चुके हैं। ऐज के ऑर्टन और रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड के दौरान चैंपियनशिप दांव पर नहीं थी लेकिन बिना चैंपियनशिप के भी इन दोनों फ्यूड्स के दौरान कमाल की स्टोरीलाइन देखने को मिली थी।

Quick Links