WWE में 4 चौंकाने वाली चीज़ें जो Survivor Series से पहले देखने को मिल सकती हैं 

WWE में Survivor Series से पहले कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE में Survivor Series से पहले कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो गई। ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इस पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान रोमांच काफी बढ़ने वाला है। बता दें, Survivor Series के लिए Raw और SmackDown की मेंस & विमेंस टीम की घोषणा की जा चुकी है और इसके अलावा कुछ चैंपियन vs चैंपियन मैचों की भी घोषणा की जा चुकी है।

यह चीज़ ऑफिशियल हो चुकी है कि Survivor Series में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला WWE चैंपियन बिग ई (Big E) जबकि Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) से होने जा रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि Survivor Series से पहले WWE में देखने को मिल सकती हैं।

4- WWE Survivor Series से पहले शिंस्के नाकामुरा अपना टाइटल हार सकते हैं

WWE SmackDown में कुछ हफ्ते पहले हैप्पी कॉर्बिन, शिंस्के नाकामुरा को हराकर आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बने थे। हालांकि, कॉर्बिन को अभी तक आईसी चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका नहीं मिला है लेकिन संभव है कि Survivor Series से पहले कॉर्बिन को इस मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि हैप्पी कॉर्बिन, नाकामुरा को हराते हुए नए आईसी चैंपियन बन सकते हैं।

इस स्थिति में हैप्पी कॉर्बिन को SmackDown की मेंस टीम से बाहर किया जा सकता है और कॉर्बिन आईसी चैंपियन के रूप में Survivor Series में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर पीपीवी में कॉर्बिन को प्रीस्ट का सामना करने का मौका मिलता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि प्रीस्ट, कॉर्बिन को हराने में कामयाब रहेंगे। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि कॉर्बिन की जगह टीम SmackDown में किस सुपरस्टार को शामिल किया जाता है।

3- WWE सुपरस्टार नेओमी को टीम SmackDown में जगह मिल सकती है

WWE सुपरस्टार नेओमी इस साल Survivor Series में टीम SmackDown में जगह बनाना डिजर्व करती थीं लेकिन शायद सोन्या डेविल के साथ दुश्मनी होने की वजह से उन्हें इस टीम में जगह नहीं दी गई। संभव है कि नेओमी इस चीज़ को लेकर SmackDown में आवाज उठा सकती है।

अगर ऐसा होता है तो नेओमी को टीम SmackDown में शामिल होने के लिए इस टीम में शामिल किसी एक सुपरस्टार को हराने के लिए कहा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो नेओमी उस सुपरस्टार को हराकर इस टीम में शामिल हो सकती हैं।

2- WWE SmackDown की मेंस टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है

WWE SmackDown की मेंस टीम में ड्रू मैकइंटायर, किंग वुड्स, सैमी जेन, हैप्पी कॉर्बिन, जैफ हार्डी को शामिल किया गया है। देखा जाए तो वर्तमान समय में SmackDown की मेंस टीम, टीम Raw के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है। यही कारण है कि इस टीम में शामिल कुछ सुपरस्टार्स को टीम में बने रहने के लिए मैच लड़ना पड़ सकता है।

अगर ऐसा होता है तो कुछ सुपरस्टार्स मैच हारकर टीम से बाहर हो सकते हैं और मैच के विजेता को हारने वाले सुपरस्टार्स की जगह टीम में जगह मिल सकती है। इस हफ्ते Raw में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जहां बॉबी लैश्ले ने डॉमिनिक को हराकर टीम Raw में उनकी जगह ली थी।

1- WWE Survivor Series से पहले बिग ई SmackDown में रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैं

WWE Survivor Series के लिए रोमन रेंस vs बिग ई के मैच का ऐलान हो चुका है और इस बड़े मैच से पहले रोमन इस हफ्ते SmackDown में किंग वुड्स का सामना करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में ट्राइबल चीफ ने किंग वुड्स और कोफी किंग्सटन पर हमला करते हुए उन दोनों सुपरस्टार्स को धराशाई कर दिया था।

चूंकि, इस हफ्ते SmackDown में रोमन का मैच किंग वुड्स से होना है, यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान रोमन, वुड्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं। संभव है कि बिग ई अपने दोस्त वुड्स की मदद करने के लिए इस मैच के दौरान दखल देते हुए रोमन पर अटैक कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो Survivor Series में होने जा रहे इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाएगा।