WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 से अगले स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट से शुरू हुई, जिसमें कायला ब्रैक्सटन ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के सस्पेंशन के खत्म होने की बात कही। इस बीच रेंस ने लैसनर का मजाक भी बनाया।

शो में इसके अलावा जैफ हार्डी और ड्रू मैकइंटायर की टीम, सिजेरो, एंजल और नेओमी-साशा बैंक्स की टीम की बड़ी जीत देखने को मिलीं। इस दौरान शार्लेट फ्लेयर और टोनी स्टॉर्म के दिलचस्प सैगमेंट के अलावा बैकस्टेज एक बार फिर लैसनर की वापसी का जिक्र हुआ।

मेन इवेंट में रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी चुनने के लिए बैटल रॉयल हुआ। जिसमें शेमस, जिंदर महल, जैफ हार्डी और सैमी जेन समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स ने भाग लिया। शो में हुई सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

WWE में सैमी जेन को मिला बहुत बड़ा मौका

सैमी जेन पिछले कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं और इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि वो मौजूदा रोस्टर में शामिल सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं। इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में बैटल रॉयल हुआ, जिसके विजेता को रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था।

इस मैच में ड्रू मैकइंटायर का शामिल ना होना बेहद चौंकाने वाली बात रही। मैच में जैफ हार्डी और शेमस समेत कई अन्य पूर्व चैंपियंस भी शामिल हुए, मगर अंत में जेन ने हार्डी को एलिमिनेट कर जीत अपने नाम की। इसी के साथ उन्हें ट्राइबल चीफ के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिल गया है।

आपको याद दिला दें कि जेन को Survivor Series की टीम SmackDown से बाहर कर दिया गया था। जिससे सवाल खड़े होने लगे थे कि WWE के पास जेन के लिए कोई प्लान हैं भी या नहीं। मगर रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने से उम्मीद की जा रही है कि जेन का करियर नई उड़ान भरने वाला है।

शार्लेट फ्लेयर और टोनी स्टॉर्म की फ्यूड की शुरुआत

WWE Survivor Series 2021 में शार्लेट फ्लेयर को चैंपियन vs चैंपियन मैच में बैकी लिंच के खिलाफ हार मिली। चूंकि साशा बैंक्स, नेओमी और शायना बैज़लर जैसी बड़ी सुपरस्टार्स अभी अन्य स्टोरीलाइंस में व्यस्त हैं, इसलिए द क्वीन को नई चैलेंजर की जरूरत थी। इस हफ्ते SmackDown में उनका सामना टोनी स्टॉर्म से हुआ, जहां उन्होंने चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की। उनके बीच खास झड़प तो नहीं हुई, लेकिन WWE ने दोनों की दुश्मनी शुरू होने के संकेत जरूर दे दिए हैं।

एंजल और हम्बर्टो का पुश जारी

इसी साल सितंबर के महीने में मेक्सिकन सुपरस्टार्स एंजल और हम्बर्टो को एक-दूसरे का टैग टीम पार्टनर बनाया गया था। उनकी टीम को लॉस लोथारियस नाम दिया गया और टीम बनने के बाद उन्हें अपने अधिकांश मैचों में जीत मिलती आई है। इस हफ्ते SmackDown में एंजल का रिक बूग्स के साथ सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें हम्बर्टो ने अपने साथी को जीत दिलाने में मदद की है। इस जीत के साथ लॉस लोथारियस का बड़ा पुश जारी है और उनकी शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स के साथ फ्यूड भी दिलचस्प मोड़ लेने लगी है।

सिजेरो और शेमस की दुश्मनी?

सिजेरो और शेमस WWE में एक टीम (द बार) के तौर पर काम कर चुके हैं और कई बार टैग टीम चैंपियन भी बने, मगर साल 2019 के ड्राफ्ट में उन्हें अलग कर दिया गया था। उस टैग टीम के बाद अब सिजेरो और शेमस के दोबारा एक ही स्टोरीलाइन में आने के संकेत मिले हैं।

इस हफ्ते सिजेरो का रिज हॉलैंड से मैच हुआ, जिसमें सिजेरो की जीत से द केल्टिक वॉरियर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। इस तरह के सैगमेंट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले हफ्तों में सिजेरो और शेमस कई बार आमने-सामने आ सकते हैं।

ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान हुआ

SmackDown में इस हफ्ते के शुरुआती सैगमेंट में कायला ब्रैक्सटन ने ब्रॉक लैसनर के सस्पेंशन के खत्म होने का जिक्र किया था। वहीं मेन इवेंट में सैमी जेन की जीत के बाद ब्रैक्सटन ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते लैसनर की वापसी होने वाली है। द बीस्ट की वापसी के बारे में सुनकर जेन के भी होश उड़े हुए नजर आए।

आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2021 में रेंस ने द उसोज़ की मदद से लैसनर को मात दी थी। उससे अगले SmackDown एपिसोड में लैसनर को WWE के ऑफिशियल्स पर अटैक करने के चलते सस्पेंड कर दिया गया था। अब जब द बीस्ट की वापसी का ऐलान हो चुका है तो वो सीधे तौर पर ट्राइबल चीफ से अपना बदला पूरा करने की कोशिश करेंगे।

Quick Links