WWE न्यूज: जल्द ही विमेंस सुपरस्टार्स को भी 24/7 चैंपियनशिप लड़ने का मौका देगी WWE

24/7 title

रॉ के एपिसोड में हॉल ऑफ फेमर मिक फोली ने WWE में एक नई चैंपियनशिप को प्रस्तुत किया। इस टाइटल का नाम 24/7 चैंपियनशिप है। इस चैंपियनशिप के आने के बाद WWE में कुल 3 मिड-कार्ड चैंपियनशिप हो चुकी हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि इस चैंपियनशिप के लिए मेंस के अलावा विमेंस भी चैलेंज कर सकती हैं या नहीं।

WWE की 24/7 चैंपियनशिप लगभग दो दशक पहले हार्डकोर चैंपियनशिप के नाम से जानी जाती थी। उस समय इस टाइटल को विमेंस रैसलर्स ने भी जीता था। ट्रिश स्ट्रेटस और मॉली हॉली ने उस समय हार्डकोर चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। उस चैंपियनशिप के सारे नियम 24/7 चैंपियनशिप पर भी लागू होते हैं।

रॉ के एपिसोड में टाइटस ओ'नील, रॉबर्ट रूड और आर-ट्रुथ ने 24/7 चैंपियनशिप जीती थी। हाल ही में WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल ने भी इस चैंपियनशिप को अपने पास करने में रुचि दिखाई हैं। उन्होंने इस बेल्ट को अपना बताया है।

ट्रुथ स्मैकडाउन का हिस्सा है, वहीं सोन्या भी स्मैकडाउन के रोस्टर में शामिल है। इसलिए आने वाले समय में शायद वह आर-ट्रुथ को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा करने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें:- रे मिस्टीरियो के बेटे ने किया कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन?

अगर सोन्या डेविल चैंपियनशिप जीतती हैं तो फिर साफ हो जाएगा कि पूरा विमेंस रोस्टर इस टाइटल को जीत सकता है। फिलहाल आर-ट्रुथ ने स्मैकडाउन के एपिसोड में अपनी चैंपियनशिप का बचाव किया है और अगले हफ़्ते भी वह रॉ और स्मैकडाउन में आते हुए दिख सकते हैं।

ये विमेंस सुपरस्टार्स के लिए खुशखबरी है। और आने वाले समय में इस टाइटल को लेकर उत्सुकता बढ़ जाएगी। फिलहाल तो इस टाइटल को लेकर बवाल मचा हुआ है। कुछ समझ किसी को नहीं आ रहा है कि आखिर इस चैंपियनशिप को क्यों लाया गया है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।