PWInsider.com के माइक जॉनसन के मुताबिक, WWE ने बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू का एलान कर दिया है। WWE ने ये एलान इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के दौरान किया। बैटलग्राउंड 23 जुलाई को पैनसिल्वेनिया के फिलाडैल्फिया में होगा। 2013 के बाद से WWE बैटलग्राउंड पीपीवी लगातार होता आया है। पहला बैटलग्राउंड PPV 6 अक्टूबर 2013 को न्यूयॉर्क के बफैलो में हुआ था। इस पीपीवी में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डैनियल ब्रायन और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला हुआ था। 2014 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस और केविन के बीच मैच हुआ था। वहीं साल 2015 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ही ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस का आमना सामना हुआ था। 2014 से बैटलग्राउंड को जुलाई महीने में आयोजित किया जाता है, इसी कारण 2017 का बैटलग्राउंड भी जुलाई में होगा। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि ये रॉ या स्मैकडाउन में से किसका पीपीवी होगा। बैटलग्राउंड पीपीवी के वीकीपिडिया पेज पर बैटलग्राउंड को स्मैकडाउन का पीपीवी बताया गया है। 2016 के बैटलग्राउंड पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो के स्टार्स ने हिस्सा लिया था। स्मैकडाउन के डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था, जिसके बाद WWE चैंपियनशिप स्मैकडाउन के पास चली गई थी। ब्रैंड स्पलिट की वजह से डीन एम्ब्रोज़ द्वारा टाइटल जीतने के बाद बैल्ट स्मैकडाउन में चली गई थी, जिसके बाद रॉ के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप लाई गई थी। माइक जॉनसन की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE ने टिकटों की बिक्री को लेकर प्री सेल कोड 'WWEPhilly' जारी किया था, जोकि बाद में इस्तेमाल किया जा सकता है। नीचे दी गई वीडियो में आप 2013 में हुए पहले बैटलग्राउंड के दौरान WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच की वीडियो हाइलाइट्स देख सकते हैं।