WWE Crown Jewel में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का नतीजा लीक, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज?

WWE Crown Jewel 2021 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर में से किसकी होगी जीत ?
WWE Crown Jewel 2021 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर में से किसकी होगी जीत ?

WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी में अब बहुत कम समय रह गया है। WWE ने इस इवेंट के लिए कई धमाकेदार मैचों को बुक किया है और फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच Crown Jewel में होने वाले मैचों को लेकर सट्टा बाजार का भाव सामने आ गया है और यह काफी ज्यादा चौंकाने वाला भी है।

हालांकि सबसे ज्यादा नजर फैंस की इस बात पर है कि आखिरकार रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में किस सुपरस्टार की जीत हो सकती है। आपको बता दें कि Bet Online के मुताबिक बेटिंग ओड्स में रोमन रेंस फेवरेट हैं और निश्चित ही वो अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर सकते हैं।

WWE ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच को काफी जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया, लेकिन खास बात यह रही है कि लैसनर एक फेस और रोमन रेंस हील के तौर पर दिख रहे हैं। इस दुश्मनी में अभी तक ब्रॉक लैसनर का पलड़ा ही भारी रहा है और उन्होंने रोमन रेंस समेत उनके कजिन द उसोज का भी बुरा हाल किया है।

इसी वजह से सट्टा बाजार का भाव देखकर काफी हैरानी होती है कि रोमन रेंस को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि WWE में कई बार देखा गया है कि अंतिम समय में मैचों के नतीजे बदल दिए जाते हैं और इस मैच में भी ऐसा होता है तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।

WWE Crown Jewel 2021 में देखने को मिलेंगे नए चैंपियंस?

Crown Jewel पीपीवी के लिए WWE ने 4 चैंपियनशिप मैचों को बुक किया है। WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच पीपीवी में होने वाले हैं। इसके अलावा गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले, ऐज vs सैथ रॉलिंस, Hell in a Cell मैच और मंसूर vs अली के बीच सिंगल्स मुकाबला भी होगा। King of the Ring और Queen Crown टूर्नामेंट का फाइनल भी Crown Jewel में ही होगा।

बैटिंग ओड्स के मुताबिक Crown Jewel में सभी चैंपियंस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकते हैं और नए चैंपियन मिलने की उम्मीद काफी ज्यादा कम है। इसके अलावा गोल्डबर्ग, ऐज और मंसूर के भी जीतने के चांस काफी ज्यादा है। King of the Ring और Queen Crown टूर्नामेंट को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।