WWE: WWE हो या फिर कोई दूसरी रेसलिंग कंपनी उसमें उनके चैंपियन सबसे ज्यादा अहम होते हैं। हर कंपनी में अलग-अलग चैंपियनशिप होती है, जिसे अलग-अलग सुपरस्टार जीतते हैं। WWE में भी डिवीजन के हिसाब से अलग-अलग चैंपियनशिप मौजूद हैं। मौजूदा समय में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) की सबसे बड़ी और टैग टीम चैंपियनशिप को एक कर दिया गया है। इसे अब अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप और अनडिस्प्यूटेड टैग चैंपियनशिप कहा जाता है।
इसके अलावा विमेंस डिवीजन में भी दो प्रकार की चैंपियनशिप मौजूद हैं। इसमें Raw विमेंस चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप शामिल हैं। मिड कार्ड में भी आईसी और यूएस चैंपियनशिप हैं। WWE विमेंस टैग चैंपियनशिप भी मौजूद हैं।
आपको बता दें कि इस समय रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन, बियांका ब्लेयर Raw विमेंस, रिया रिप्ली SmackDown विमेंस, गुंथर आईसी, ऑस्टिन थ्योरी यूएस, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन अनडिस्प्यूटेड टैग टीम और बैकी लिंच और लीटा विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं।
फैंस को यह बात जानकर हैरानी होगी कि WWE के मौजूदा चैंपियंस सभी एक देश से नहीं हैं, बल्कि ज्यादातर इसमें चार अलग देश के चैंपियंस हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मौजूदा चैंपियंस किस देश से आते हैं:
#) WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस - कनाडा
WrestleMania 39 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने आखिरकार वो काम किया, जोकि लगभग दो सालों से कोई भी करने में कामयाब नहीं हुआ था। इन दोनों ने द उसोज़ को शिकस्त देते हुए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। ओवेंस और ज़ेन के करियर में यह पहला मौका है जब इन दोनों सुपरस्टार्स ने टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है।
#) WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली - ऑस्ट्रेलिया
WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियन बनने वाली रिया रिप्ली यूएसए से नहीं है, बल्कि उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। हालांकि WWE में उन्होंने काफी कम समय में काफी सफलता हासिल की है और इस बीच शार्लेट फ्लेयर को हराकर वो पहली बार SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में भी कामयाब हुई हैं।
#) WWE Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर - यूएसए
बियांका ब्लेयर ने पिछले साल हुए WrestleMania 38 के पहले दिन बैकी लिंच को जबरदस्त मुकाबले में हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीता था। बियांका ब्लेयर ने अपने करियर में पहली बार Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीता है और इससे पहले साल 2020 में उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जीता था। आपको बता दें कि ब्लेयर का जन्म यूएसए में ही हुआ है और वो अपने पति मोंटेज फोर्ड के साथ WWE में काम कर रही हैं।
#) WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी - यूएसए
मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी भी यूएसए से ही हैं। थ्योरी ने पिछले साल नवंबर में हुए Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस औैर बॉबी लैश्ले को हराते हुए इस चैंपियनशिप को जीता था। आपको बता दें कि चैंपियन बनने के बाद थ्योरी ने जॉन सीना, ऐज, रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों को शिकस्त दी है।
#) WWE आईसी चैंपियन गुंथर- ऑस्ट्रिया
गुंथर ने पिछले साल हुए SmackDown के एक एपिसोड में रिकोशे को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को जीता था। गंथर की यह मेन रोस्टर में पहली चैंपियनशिप जीत भी है और इससे पहले वो 870 दिनों तक NXT यूके चैंपियन भी रहे हैं। हालांकि आपको बता दें कि गुंथर का जन्म यूएसए में नहीं बल्कि ऑस्ट्रिया में हुआ, लेकिन WWE में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है।
#) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बैकी लिंच - आयरलैंड और लीटा - कनाडा
बैकी लिंच और लीटा की जोड़ी मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं। दोनों ने 27 फरवरी को हुए Raw के एपिसोड में डैमेज कंट्रोल को हराते हुए इस चैंपियनशिप को जीता था। यह दोनों सुपरस्टार्स पहली बार साथ में कोई चैंपियनशिप जीती हैं। आपको बता दें कि लीटा एक तरफ यूएसए से ही हैं, तो दूसरी तरफ बैकी लिंच का जन्म आयरलैंड में हुआ था। हालांकि इस समय अमेरिका में वो लगातार छाप छोड़ रही हैं।
#) WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस - अमेरिका
WWE के मौजूदा समय के सबसे बड़े हील और ट्राइबल चीफ रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। रोमन रेंस ने Payback 2020 में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए इस चैंपियनशिप को अपने करियर में दूसरी बार जीता था। इसके अलावा WrestleMania 38 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराते हुए WWE एवं यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत लिया था।
रोमन रेंस का जन्म अमेरिका में ही हुआ और सफलता उन्होंने WWE में रहते हुए ही हासिल की।रोमन रेंस WWE में रहते हुए 4 बार WWE चैंपियनशिप, 2 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप, एक-एक बार आईसी, यूएस और टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं। WWE में रहते हुए शायद ही ऐसा कुछ हो जो रोमन रेंस ने हासिल नहीं किया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
